PM Modi at Adampur Airbase: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह पंजाब के आदमपुर एयरफोर्स स्टेशन ( Adampur Airforce Airbase) पहुंचे. वहां पहुंचकर पीएम ने जवानों से बातचीत की. पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान जवानों का जोश काफी हाई नजर आया. वहां पहुंचर उन्होंने जवानों के साथ कुछ समय बिताया और उनसे बातचीत भी की.
आदमपुर एयरबेस एकदम सेफ और सुरक्षित
पंजाब आदमपुर एयबेस ( Punjab Adampur Airbase) से आई पीएम मोदी ( PM Narendra Modi) की तस्वीरों ने पाकिस्तान ( Pakistan) के इस झूठ को भी सिरे से नकार दिया है ऐसा वहां कुछ भी हुआ है. आदमपुर एयरबेस एकदम सेफ और सुरक्षित है और पाकिस्तान का दावा पूरी तरह झूठा और बेबुनियाद है.
धिकारियों की थपथपाई पीठ
इसी बीच पीएम मोदी की जवानों के साथ मुलाकात का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह वायुसेना (Airforce) के अधिकारियों की पीठ थपथपाते हुए नजर आए. इस दौरान पीएम मोदी ने जवानों के साथ 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम' के जयकारे भी लगाए.'
सोशल मीडिया शेयर कर दी थी जानकारी
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आदमपुर एयरबेस में जवानों के साथ मुलाकात की फोटो शेयर करते हुए लिखा, "आज सुबह मैं वायुसेना स्टेशन आदमपुर गया और हमारे बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मिला. साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक लोगों के साथ रहना एक बहुत ही विशेष अनुभव था. भारत हमारे सशस्त्र बलों के प्रति हमेशा आभारी है, जो हमारे देश के लिए सब कुछ करते हैं."
10 मई को सैन्य कार्रवाई रोकने पर बनी थी सहमति
पीएम मोदी का यह दौरा भारत और पाकिस्तान के बीच कुछ दिनों तक चले सैन्य संघर्ष के बाद पहली बार हो रहा है. भारत की ओर से लगातार की जा रही जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को भारी नुकसान उठाना पड़ा है, जिसके बाद उसने संघर्ष विराम की अपील की थी. और दोनों देशों ने 10 मई को सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति जताई थी,
पाकिस्तान की गतिविधियों को देखने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी
हालांकि, भारत ने साफ किया है कि उसने अभियान को केवल स्थगित किया है और पाकिस्तान की गतिविधियों को देखकर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी. वहीं पाकिस्तान की तरफ से यह भी बार बताया जा रहा था कि उसकी सैन्य कार्रवाई में आदमपुर एयरबेस को काफी नुकसान पहुंचा है. जिसकी सच्चाई पीएम की तरफ से साझां की गई तस्वीरों में साफ झलक रही है.