Rising Rajasthan Summit: राजस्थान राइजिंग तो है ही, रिलायबल भी है: पीएम मोदी

राइजिंग राजस्थान समिट का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान की भजनलाल सरकार के काम की सराहना की और कहा कि उनकी नीतियों की वजह से राजस्थान निवेश के लिए आकर्षक स्थान बन चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

PM Modi address Rising Rahasthan Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयपुर में राइजिंग राजस्‍थान ग्‍लोबल सम‍िट का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने तीन दिन के सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए अपने संबोधन भाषण में कहा कि राजस्थान में निवेश की प्रचुर संभावनाएं हैं. प्रधानमंत्री मोदी सम्मेलन का शुभारंभ करने के साथ लगभग दो घंटे आयोजन स्थल पर रहेंगे. इससे पहले जयपुर रवाना पहुंचने से पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में  कहा कि राजस्थान अपने गतिशील लोगों के लिए जाना जाता है जिनमें उद्यमशीलता की मज़बूत भावना है, और राजस्थान में विकास की प्रचुर संभावनाएं हैं. पीएम मोदी ने कहा," जब राजस्थान विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचेगा, तो देश को भी नई ऊंचाई मिलेगी."

प्रधानमंत्री मोदी ने जयपुर में अपने संबोधन में कहा कि राजस्थान को पिछली सरकारों की नीतियों की वजह से विकास की अपार संभावनाओं के होते हुए भी लाभ नहीं मिल सका. उन्होंने कहा, "आजादी के बाद की सरकारों की प्राथमिकता का राजस्थान को बहुत नुकसान हो चुका है जो ना विकास और ना विरासत में भरोसा करती थी. आज हमारी सरकार विकास भी और विरासत भी की भावना से काम कर रही है."

Advertisement

"राजस्थान के लोगों का दिल बहुत बड़ा है"

प्रधानमंत्री ने कहा कि राजस्थान के लोग बड़े खास हैं. उन्होंने कहा," क्षेत्रफल के हिसाब से राजस्थान देश का सबसे बड़ा राज्य है और राजस्थान के लोगों का दिल भी उतना ही बड़ा है. यहां के लोगों का परिश्रम, ईमानदारी, कठिन से कठिन लक्ष्य को पाने की इच्छाशक्ति, राष्ट्र को सर्वोपरि रखने की  भावना, आपको राजस्थान के कण-कण में दिखाई देगी."

Advertisement

उन्होंने कहा," राजस्थान राइजिंग तो है ही, रिलायबल भी है. चुनौतियों से टकराने का नाम है राजस्थान. नए अवसरों को बनाने का नाम है राजस्थान."

Advertisement

निवेश के लिए काफी क्षमता

प्रधानमंत्री ने कहा कि राजस्थान के पास काफी क्षमता है जिसे समझना ज़रूरी है. उन्होंने कहा," राजस्थान के राइज को और बहुत ज्यादा फील करने के लिए रियल पोटेंशियल को रियलाइज करना बहुत जरूरी है. यहां नैचुरल रिसोर्सेज हैं, आधुनिक कनेक्टिविटी है, समृद्ध विरासत है, बहुत ही समर्थ युवाशक्ति है. रोड से लेकर रेलवे तक, हॉस्पिटैलिटी से हैंडीक्राफ्ट तक, फार्म से लेकर फोर्ट तक - राजस्थान के पास बहुत कुछ है. यह निवेश के लिए राजस्थान को आकर्षक लक्ष्य बनाता है."

"यहां नैचुरल रिसोर्सेज हैं, आधुनिक कनेक्टिविटी है, समृद्ध विरासत है, बहुत ही समर्थ युवाशक्ति है. रोड से लेकर रेलवे तक, हॉस्पिटैलिटी से हैंडीक्राफ्ट तक, फार्म से लेकर फोर्ट तक - राजस्थान के पास बहुत कुछ है."

प्रधानमंत्री ने राजस्थान की भजनलाल सरकार के काम की सराहना करते हुए कहा कि उनकी नीतियों की वजह से राजस्थान निवेश के लिए आकर्षक स्थान बन चुका है. उन्होंने कहा," बहुत ही कम समय में भजनलाल जी ने तेज विकास किया है जो प्रशंसनीय है. राजस्थान में हर प्रकार के विकास और उससे जुड़े कार्य तेजी से हो रहे हैं. क्राइम और करप्शन को कंट्रोल करने में तत्परता दिखा रही है."

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राजस्थान निवेश के लिए बेहतरीन सेक्टर है और इसलिए सरकार यहां मल्टी मॉडल लाजिस्टिक पार्क और एयर कार्गेा पोर्ट विकसित कर रही है. उन्होंने कहा,"भारत के वायब्रेंट विलेज जैसे कार्यक्रमों से भी राजस्थान को फायदा होगा. आज दुनिया को ऐसी अर्थव्यवस्था की जरूरत है जो बड़े-से-बड़े संकट में भी मजबूती से चलता रहे. इसके लिए भारत में व्यापक मैन्युफैक्चरिंग होना जरूरी है. भारत लो कॉस्ट मैन्युफैक्चरिंग पर बल दे रहा है.राजस्थान में भी ऑटोमेटिव और ऑटोकंपोनेंट का अच्छा बेस तैयार हो चुका है. मैं सभी निवेशकों से आग्रह करूंगा कि राजस्थान के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को भी एक्सप्लोर करें."

ये भी पढ़ें-:

Raising Rajasthan Summit: अदाणी समूह राजस्थान में करेगा 7.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश - MD करण अदाणी

क्या है ‘राइजिंग राजस्थान' निवेश समिट? समझिये इन 7 पॉइंट्स में, 30 लाख करोड़ के हो चुके हैं MOU