
Rising Rajasthan 2024: आज जयपुर में राजस्थान सरकार द्वारा ‘राइजिंग राजस्थान' वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन-2024 का आयोजन किया जा रहा है. यह तीन दिन चलेगा. इस समिट का मक़सद राजस्थान में निवेश को बढ़ावा देना है. आइये 7 पॉइंट्स में जानते हैं, क्या है 'राइजिंग राजस्थान' समिट ?
- राजस्थान सरकार के मुताबिक प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए देश और दुनिया से निवेशक इस समिट में शामिल हो रहे हैं. करीब 30 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश के MOU साइन हो चुके हैं. यह सम्मेलन जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC ) में आयोजित होगा. कार्यक्रम में 5,000 से अधिक गणमान्य व्यक्ति, कारोबार और व्यापार जगत के दिग्गज, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं, निवेशक, प्रतिनिधि और अन्य प्रतिभागी भाग लेंगे.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे.
- तीन दिन तक चलने वाले इस शिखर सम्मलेन में 32 देशों के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं, जिनमें 17 देशों की भागीदारी ‘पार्टनर कंट्री' के रूप में होने जा रही है.
- इस तीन दिवसीय निवेश शिखर सम्मेलन के दौरान प्रतिभागी देशों और राजस्थान के बीच सहयोग और साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए कुल आठ देशों के लिए राष्ट्रीय सत्र और राउंड टेबल का आयोजन भी किया जा रहा है.
- सम्मेलन में भाग लेने वाले 34 देशों में 17 देश ‘पार्टनर कंट्री' हैं, जिनमें डेनमार्क, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, स्विट्जरलैंड, मलेशिया, स्पेन, क्यूबा, वेनेजुएला, मोरक्को, अर्जेंटीना, ब्राजील, कोस्टा रिका, नेपाल, ओमान, पोलैंड और थाईलैंड शामिल हैं. बाकी देश, जो विभिन्न क्षमताओं में इस इन्वेस्टमेंट समिट में भाग ले रहे हैं, उनमें अमेरिका, यूके, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, मिस्र, फिनलैंड, रूस, सेशेल्स, चाड, इक्वाडोर, घाना, इराक, मेडागास्कर, पैराग्वे और जिम्बाब्वे शामिल हैं.
- इस तीन दिवसीय सम्मेलन के मुख्य आकर्षणों में उद्घाटन और ‘कंट्री सेशन्स' के अलावा, प्रवासी राजस्थानी कॉन्क्लेव, एमएसएमई कॉन्क्लेव और 12 क्षेत्रों के लिए थीमैटिक सत्र शामिल हैं. इन सत्रों में देश और दुनिया के कई विशेषज्ञ, उद्योग और व्यापार जगत के शीर्ष अधिकारी, केंद्र और राजस्थान सरकार के अधिकारी भाग लेंगे.
- राइजिंग राजस्थान समिट में आने का न्यौता देने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ब्रिटेन, जापान और दक्षिण कोरिया समेत कई देशों की यात्रायें की थीं. जहां उन्होंने कई निवेशकों से मुलाकात की थी.
ये भी पढ़ें-: