Read more!

जिनको दिल्ली का मालिक होने का घमंड था, उनका सच से सामना हो गया: PM मोदी

Pm Modi Speech: दिल्ली विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने भाजपा मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने कहा कि 'जिनको दिल्ली का मालिक होने का घमंड था, उनका सच से सामना हो गया.'

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
PM नरेंद्र मोदी

PM Narendra Modi Speech: भाजपा (BJP) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election Result)  में शानदान जीत के साथ ही 27 बाद अपनी वापसी कर ली है. शुरुआती रूझान आने के साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर देखी गई, धीरे-धीरे ये खुशी और अधिक होती गई. यह खुशी केवल दिल्ली तक सीमित नहीं है, देशभर में राजधानी में बीजेपी की वापसी के बाद बीजेपी कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं. इसी क्रम में भाजपा मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि 'दिल्ली वालों ने भाजपा को सेवा का मौका दिया है. दिल्ली को विकसित भारत की विकसित राजधानी बनाने का मौका दिया है. दिल्लीवासियों को सिर झुकाकर नमन करता हूं.'

दिल्ली पर छाई आपदा की हार: PM मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज की ये विजय ऐतिहासिक है. दिल्ली के लोगों ने आपदा को बाहर कर दिया है. एक दशक की आपदा से दिल्ली मुक्त हुई है. दिल्ली का जनादेश स्पष्ट है -आज दिल्ली में विकास, विजन और विश्वास की जीत हुई है. आज आडंबर, अराजकता, अहंकार और दिल्ली पर छाई आपदा की हार हुई है.

Advertisement

'राजनीति में शॉर्टकट के लिए कोई जगह नहीं'

पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज दिल्ली की जनता ने साफ कर दिया है कि दिल्ली की असली मालिक सिर्फ और सिर्फ दिल्ली की जनता है. जिनको दिल्ली का मालिक होने का घमंड था, उनका सच से सामना हो गया. दिल्ली के इस जनादेश से ये भी स्पष्ट है कि राजनीति में शॉर्टकट के लिए, झूठ और फरेब के लिए कोई जगह नहीं है.

ये भी पढ़ें- Delhi Election Results LIVE: दिल्ली में BJP को प्रचंड बहुमत, AAP की करारी हार, यहां देखें सीट वाइज रिजल्ट