बांसवाड़ा में नजर आया PM मोदी का बदला-बदला अंदाज़, मंच पर वसुंधरा राजे से बातचीत के वीडियो की चर्चा 

Banswara News: कार्यक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें दिखता है कि मोदी जब मंच पर नेताओं का अभिवादन कर रहे थे तो उन्होंने वसुंधरा राजे से करीब आधा मिनट तक बातचीत की. इसके बाद मोदी का संबोधन भी खास सुर्खियों में आ गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
PM मोदी और वसुंधरा राजे मंच पर यूं मिले.

Vasundhara Raje: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुरुवार को बांसवाड़ा में अंदाज बदला-बदला नजर आया. माही-बांसवाड़ा परमाणु विद्युत परियोजना के शिलान्यास कार्यक्रम में उनकी एंट्री से लेकर मंच की झलकियों तक, हर तस्वीर अब सियासी हलकों में चर्चा का विषय है. आमतौर पर मोदी इस तरह के आयोजनों में ओपन गाड़ी से अकेले या सिर्फ मुख्यमंत्री के साथ आते हैं. लेकिन बांसवाड़ा में तस्वीर अलग थी. उनके साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ और दोनों डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा भी नजर आए.

भजनलाल शर्मा को “लोकप्रिय सीएम” कहा

कार्यक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें दिखता है कि मोदी जब मंच पर नेताओं का अभिवादन कर रहे थे तो उन्होंने वसुंधरा राजे से करीब आधा मिनट तक बातचीत की. इसके बाद मोदी का संबोधन भी खास सुर्खियों में आ गया. उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को “लोकप्रिय सीएम” कहा और पहली बार सार्वजनिक मंच से वसुंधरा राजे को “बहन” कहकर संबोधित किया.

भाजपा की गुटबाज़ी ख़त्म करने पर ज़ोर 

राजस्थान के सियासी हलकों में इन तस्वीरों की चर्चा हो रही है. सबसे बड़ा संदेश यही माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि भाजपा की गुटबाज़ी पूरी तरह खत्म हो और आगामी निकाय व पंचायत चुनाव में पार्टी एकजुट होकर मजबूती से उतरे. केंद्रीय नेतृत्व यह भी चाहता है कि भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार जनता के बीच योजनाओं को लेकर जाए सभी नेता पूरा सहयोग करें.

क्या कम हो चुकी खटास ? 

सियासी चर्चा यह भी है कि मोदी और वसुंधरा के रिश्तों में जो खटास पिछले वर्षों में दिखाई देती थी वह अब काफी कम हो चुकी है. माना जा रहा है कि वसुंधरा खुद भी संबंध सुधारने की कोशिशों में हैं. यही वजह है कि कल की इन तस्वीरों को लेकर अब यह कयास लग रहे हैं कि भविष्य में होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों में वसुंधरा खेमे को भी तवज्जो मिल सकती है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'मोदी की गारंटी' की राजस्थान में हवा निकल चुकी है' PM के बांसवाड़ा दौरे पर बोले गहलोत