PM Narendra Modi gave autographs to children: पाकिस्तान और पीओके में 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पहली बार राजस्थान दौरे पर आए. पीएम मोदी नाल एयरबेस पर जवानों से मुलाकात करने के बाद करणी माता मंदिर पहुंचे. इस दौरान राज्यपाल हरिभाऊ बागडे और सीएम भजनलाल शर्मा भी उनके साथ नजर आए. मंदिर पहुंचकर पीएम मोदी ने माथा टेका और विधि-विधान से हाथ जोड़कर माता की पूजा की और आशीर्वाद लिया. इसके बाद पीएम मोदी ने मंदिर के दान पात्र में चढ़ावा चढ़ाया और फिर वहां से सड़क मार्ग से पलाना में आयोजित जनसभा स्थल के लिए रवाना हो गए. उन्होंने देशनोक स्टेशन पर बच्चों को ऑटोग्राफ भी किया.
स्टेशन पर तिरंगा लिए खड़े थे बच्चे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीकानेर में पुनर्विकसित देशनोक स्टेशन के उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित बच्चों से बातचीत की. पीएम मोदी ने देशनोक रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यहां स्टेशन पर बच्चे तिरंगा लिए खड़े थे. इसी दौरान पीएम मोदी ने उन्हें ऑटोग्राफ भी दिया.
भगवा पगड़ी में नजर आए 6 हजार लोग
संभावना जताई जा रही है कि जनसभा स्थल पर भीड़ का आंकड़ा एक लाख से भी ज्यादा है. यहां बैठने की विस्तृत व्यवस्था और एक बड़ा पंडाल बनाया गया है. खास बात यह है कि कार्यक्रम के दौरान करीब 6 हजार लोग भगवा पगड़ी पहनें नजर आए.
3200 करोड़ रुपए परियोजना का होगा शिलान्यास
पीएम मोदी आज (22 मई) राजस्थान सरकार की 25 महत्वपूर्ण परियोजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन के लिए बीकानेर में पहुंचे हैं. इस दौरान 100 से ज्यादा अमृत स्टेशनों के उद्घाटन हुआ. पीएम मोदी के दौरे पर 3,240 करोड़ रुपए से अधिक की लागत के 750 किलोमीटर से अधिक लंबाई के 12 राज्य हाईवों के अपग्रेड और रखरखाव के लिए परियोजनाओं का शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पित करना शामिल है. इसमें अतिरिक्त 900 किलोमीटर लंबे नए हाईवे भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ेंः PM Modi ने किया 103 अमृत भारत रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन, देखिए राजस्थान के 8 स्टेशनों की झलक