विज्ञापन

PM Modi Rajasthan Visit: पीएम मोदी ने किया 103 अमृत भारत रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन, देखिए राजस्थान के 8 स्टेशनों की झलक

PM Modi In Bikaner: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बीकानेर से जिन 103 अमृत भारत रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया है, उनमें से 8 राजस्थान में स्थित हैं.

PM Modi Rajasthan Visit: पीएम मोदी ने किया 103 अमृत भारत रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन, देखिए राजस्थान के 8 स्टेशनों की झलक
पीएम मोदी ने देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करने के बाद नई ट्रेन को दिखाई हरी झंडी.

Rajasthan News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने गुरुवार को राजस्थान से 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 103 रिडेवलप रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन किया. यह अमृत भारत स्टेशन योजना का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य भारतीय रेलवे के मॉडर्नाइजेशन को बढ़ावा देना है. इस योजना का उद्देश्य देश भर में 1,300 से अधिक रेलवे स्टेशनों को एडवांस पैसेंजर सुविधाओं और रीजनल आर्किटेक्चर इंटीग्रेशन के साथ मॉडर्न ट्रांसपोर्टेशन हब में बदलना है.

1100 करोड़ रुपये का खर्च

लगभग 1100 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्विकसित यह 103 स्टेशन 86 जिलों में स्थित हैं. इनमें आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पुडुचेरी, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के प्रमुख और छोटे स्टेशन शामिल हैं, जिन्हें बेहतर यात्री सुविधाएं, दिव्यांगजनों के लिए सुगमता और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध डिजाइन प्रदान करने के लिए अपग्रेड किया जा रहा है.

राजस्थान के 8 स्टेशन शामिल:-

  1. फतेहपुर शेखावाटी
  2. देशनोक
  3. बूंदी
  4. मांडलगढ़
  5. गोगामेड़ी
  6. राजगढ़
  7. गोविंदगढ़
  8. मंडावर-महुआ रोड

महाराष्ट्र के 15 स्टेशन शामिल:-

  1. आमगांव
  2. चंदा किला
  3. चिंचपोकली
  4. देवलाली
  5. धुले
  6. केडगांव
  7. लासलगांव
  8. लोनंद जंक्शन
  9. माटुंगा
  10. मुर्तिजापुर जंक्शन
  11. नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी जंक्शन
  12. परेल
  13. सावदा
  14. शहाड
  15. वडाला रोड 

उत्तर प्रदेश के 19 स्टेशन शामिल:-

  1. बलरामपुर
  2. बरेली शहर
  3. बिजनोर
  4. फतेहाबाद
  5. गोला गोकर्णनाथ
  6. गोवर्धन
  7. गोविंदपुरी
  8. हाथरस सिटी
  9. ईदगाह आगरा जंक्शन
  10. इज्जतनगर
  11. करछना
  12. मैलानी जंक्शन
  13. पुखरायां
  14. रामघाट हॉल्ट
  15. सहारनपुर जंक्शन
  16. सिद्धार्थनगर
  17. सुरेमनपुर
  18. स्वामीनारायण छपिया
  19. उझानी

तमिलनाडु के 9 स्टेशन शामिल:-

  1. चिदंबरम
  2. कुलितुरई
  3. मन्नारगुडी
  4. पोलूर
  5. सामलपट्टी
  6. श्रीरंगम
  7. सेंट थॉमस माउंट
  8. तिरुवन्नामलाई
  9. वृद्धाचलम जंक्शन

गुजरात के 16 स्टेशन शामिल:-

  1. डाकोर
  2. डेरोल
  3. हापा
  4. जामवंतली
  5. जामजोधपुर
  6. कनालुस जंक्शन
  7. करमसद
  8. कोसांबा जंक्शन
  9. लिंबडी
  10. महुवा
  11. मीठापुर
  12. मोरबी
  13. ओखा
  14. पालीताना
  15. राजुला जंक्शन
  16. समाखियाली

मध्यप्रदेश के 6 स्टेशन शामिल:-

  1. सिहोर जंक्शन
  2. उतरन कटनी साउथ
  3. नर्मदापुरम
  4. ओरछा
  5. सिवनी
  6. शाजापुर 
बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

इससे बाद पीएम मोदी ने नई बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. साथ ही 58 KM लंबी चूरू-सादुलपुर रेल लाइन की नींव रखी. वहीं, पीएम मोदी ने सूरतगढ़-फलोदी (336 KM), फुलेरा-डेगाना (109 KM), उदयपुर-हिम्मतनगर (210 KM), फलोदी-जैसलमेर (157 KM) और समदड़ी-बाड़मेर (129 KM) सहित प्रमुख रेलवे खंडों के विद्युतीकरण को समर्पित किया. इसके अलावा, पीएम मोदी ने 4850 करोड़ रुपये की लागत वाली 7 प्रमुख नेशनल हाईवे परियोजनाओं को समर्पित किया, जिनसे सैन्य गतिशीलता में सुधार और क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें:- LIVE: आज जारी होगा RBSE 12वीं बोर्ड के कला, विज्ञान और कॉमर्स संकाय का रिजल्ट, ऐसे ऑनलाइन करें चेक

ये VIDEO भी देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close