Rajasthan Board 12th Result 2025 Highlights: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) द्वारा 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम 22 मई को शाम 5 बजे जारी किया गया. इसमें शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (Madan Dilawar) और बोर्ड एडमिनिस्ट्रेटर महेशचंद शर्मा (Maheshchand Sharma) ने साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स संकायों का रिजल्ट जारी किया है. मदन दिलावर नागौर में थे और वह ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस के जरिए जुड़े थे. जिसमें साइंस का रिजल्ट 98.43%, कॉमर्स का 99.07% और आट्र्स का 97.78% रहा है.
विज्ञान संकाय में कुल 2,73,915 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 2,72,138 ने परीक्षा दी. साइस का परिणाम 98.43% रहा. इसमें लड़कों का उत्तीर्णता प्रतिशत 98.07% और लड़कियों का रिजल्ट 99.02% रहा. प्रथम श्रेणी में कुल 1,45,102 छात्र एवं 1,02,832 छात्राएं सफल हुईं.
कॉमर्स संकाय में कुल 28,248 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे, जिनमें से 28,010 ने परीक्षा दी. वाणिज्य का कुल परिणाम 99.07% रहा, जिसमें लड़कों का उत्तीर्णता प्रतिशत 98.97% तथा लड़कियों का रिजल्ट 99.27% रहा. प्रथम श्रेणी में 13,689 छात्र और 9,373 छात्राएं उत्तीर्ण हुईं.
आर्ट्स संकाय में सर्वाधिक 5,87,444 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे, जिनमें से 5,78,164 ने परीक्षा दी. आर्ट्स संकाय में कुल परिणाम 97.78% रहा.जिसमें छात्रों का उत्तीर्णता प्रतिशत 97.09% और छात्राओं का रिजस्ट 98.42% रहा. प्रथम श्रेणी में 1,64,009 छात्र और 3,02,400 छात्राएं सफल रहीं.
तीनों संकायों के टॉपर्स लिस्ट
कामर्स के टॉपर
कंगना- 99.20%
साइंस की टॉपर
प्रीति- 99.80%
आर्ट्स की टॉपर
अनुप्रिया राठौड़- 99.60%
प्रगति अग्रवाल- 99.60%
प्रियंका- 99.60%
उर्मिला- 99.60%
राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट कैसे चेक करें | How To Check Rajasthan RBSE12th Result 2025
राजस्थान बोर्ड 12वीं परीक्षा के कला, विज्ञान और वाणिज्य का परिणाम चेक करने के लिए छात्र बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर चेक कर सकेंगे.इसके अलावा अभ्यर्थी अपना रिजल्ट ndtv.in/education पर भी चेक कर सकते हैं.
8 लाख से ज्यादा छात्रों का भविष्य तय
बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि इस साल कुल 8 लाख 93 हजार 616 छात्रों ने 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण करवाया था. इनमें से विज्ञान संकाय में 2 लाख 73 हजार 984, वाणिज्य में 28 हजार 250 और कला संकाय में 5 लाख 87 हजार 475 छात्र शामिल हैं. इसके अलावा वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के लिए 3907 परीक्षार्थी पंजीकृत थे.
RBSC 12th Result: मजदूर के बेटे ने 12वीं में किया कमाल
अलवर के कठूमर कस्बे में प्राईवेट दुकान पर मेहनत मजदूरी और ड्राईविंग करने वाले शेरसिंह राजपूत के पुत्र शुभम सिंह राजपूत ने कक्षा 12वीं के साईंस में 99.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला एवं प्रदेश मे स्कूल व परिवार का नाम रौशन किया है. इससे पहले शुभम ने 10वीं में भी 95.17 प्रतिशत अंक प्राप्त किये थे.
RSBE 12th Result: जयपुर की काशवी शर्मा को हासिल हुए 99 प्रतिशत
12वीं बोर्ड रिजल्ट में जयपुर की छात्राओं ने एक बार फिर बाजी मारी है. एनके स्कूल की काशवी शर्मा ने कॉमर्स में 99 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं.
RBSC 12th Result: राजस्थान में आर्ट्स संकाय के टॉप 5 जिले
आर्टस संकाय में में टॉप 5 जिले
- सिरोही 99.18%
- राजसमन्द 99.05%
- बाड़मेर 98.73%
- सीकर 98.72%
- डीग 98.70%
RBSC 12th Result: डीग की प्रगति अग्रवाल ऑटर्स संकाय में हासिल किया टॉप स्थान
डीग के कामा कस्बे की प्रगति अग्रवाल ने 12th कला विज्ञान में परचम लहराया है. 12वीं के कला विज्ञान में 498 अंक प्राप्त कर 99.60 प्रतिशत के साथ टॉपर लिस्ट में पहले स्थान पर है.
RBSC 12th Result: डूंगरपुर में नैंसी कलाल ने आर्ट्स ने मारी बाजी
गुरुकुल स्कूल डूंगरपुर की छात्रा नैन्सी कलाल ने आर्ट्स में 99.40 पर्सेंट के साथ टॉप किया है. डूंगरपुर जिले में आर्ट्स का रिजल्ट 97.56 पर्सेंट रहा. इस बार 0.68 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई है.
RBSE 12th Result: सीकर के टॉप छात्रों का रिजल्ट
छात्र नाम: Aayush Saini
संकाय: Science
प्रतिशत: 98.80%
प्राप्त अंक 494
स्कूल का नाम: प्रिंस स्कूल, सीकर।
छात्र नाम: Harshita
संकाय: Science
प्रतिशत: 98.80%
प्राप्त अंक 494
स्कूल का नाम: प्रिंस स्कूल, सीकर।
छात्र नाम: Bhumika
संकाय: arts
प्रतिशत: 98.60%प्राप्त अंक 493
स्कूल का नाम: प्रिंस स्कूल, सीकर।
छात्र नाम: Anusha Meena
संकाय: Science
प्रतिशत: 98.40%
प्राप्त अंक 492
स्कूल का नाम: प्रिंस स्कूल, सीकर।
RBSC 12th Result: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने की टॉपर से बात
राजस्थान माध्यमिक बोर्ड की 12वीं की रिजल्ट जारी करने के बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने टॉपर्स से फोन पर बात की और उन्हें शुभकामनाएं दी.
आज नागौर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा बारहवीं के परीक्षा परिणामों की घोषणा की।
— Madan Dilawar (@madandilawar) May 22, 2025
परीक्षा परिणाम घोषित करने के पश्चात्, तीनों संकायों के दो-दो मेधावी छात्र-छात्राओं से व्यक्तिगत रूप से वार्तालाप कर उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए… pic.twitter.com/dtLTH5dZdk
RBSC 12th Result Toppers: तीनों संकायों में टॉप पर बेटियां देखे नाम
कामर्स की टॉपर
- कंगना- 99.20%
साइंस की टॉपर
- प्रीति- 99.80%
आर्ट्स की टॉपर
- अनुप्रिया राठौड़- 99.60%
- प्रगति अग्रवाल- 99.60%
- प्रियंका- 99.60%
- उर्मिला- 99.60%
RBSC 12th Result: आर्ट्स संकाय में भी लड़कियां निकली आगे
आर्ट्स संकाय में सर्वाधिक 5,87,444 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे, जिनमें से 5,78,164 ने परीक्षा दी. आर्ट्स संकाय में कुल परिणाम 97.78% रहा.जिसमें छात्रों का उत्तीर्णता प्रतिशत 97.09% और छात्राओं का रिजस्ट 98.42% रहा. प्रथम श्रेणी में 1,64,009 छात्र और 3,02,400 छात्राएं सफल रहीं.
RBSC 12th Result: शिक्षा मंत्री ने सफल परीक्षार्थियों को बधाई दी
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सफल परीक्षार्थियों को बधाई दी है.
हार्दिक बधाई..!
— Madan Dilawar (@madandilawar) May 22, 2025
RBSC 12वीं बोर्ड के कला, वाणिज्य एवं विज्ञान वर्ग के जारी हुए परीक्षा परिणाम में उत्तीर्ण हुए समस्त विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं। pic.twitter.com/L0pPE1BU9n
RBSE 12th Result: कॉमर्स में भी लड़कियों ने मारी बाजी
कॉमर्स संकाय में कुल 28,248 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे, जिनमें से 28,010 ने परीक्षा दी. वाणिज्य का कुल परिणाम 99.07% रहा, जिसमें लड़कों का उत्तीर्णता प्रतिशत 98.97% तथा लड़कियों का रिजल्ट 99.27% रहा. प्रथम श्रेणी में 13,689 छात्र और 9,373 छात्राएं उत्तीर्ण हुईं.
RBSE 12th Result: साइंस में लड़कियों ने मारी बाजी
विज्ञान संकाय में कुल 2,73,915 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 2,72,138 ने परीक्षा दी. साइस का परिणाम 98.43% रहा. इसमें लड़कों का उत्तीर्णता प्रतिशत 98.07% और लड़कियों का रिजल्ट 99.02% रहा. प्रथम श्रेणी में कुल 1,45,102 छात्र एवं 1,02,832 छात्राएं सफल हुईं.
RBSC 12th Result: 12वीं बोर्ड रिजल्ट मदन दिलावर ने जारी किया
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर और बोर्ड एडमिनिस्ट्रेटर महेशचंद शर्मा ने साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स संकायों का रिजल्ट जारी किया है. जिसमें साइंस का रिजल्ट 98.43%, कॉमर्स का 99.07% और आट्र्स का 97.78% रहा है.
RBSE 12th Result: 12वीं के तीनों संकायों का रिजल्ट जारी
इस बार 12वीं बोर्ड में साइंस का रिजल्ट 98.43%, कॉमर्स का 99.07% और आट्र्स का 97.78% रहा है.
RBSE 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी
राजस्थान माध्यमिक बोर्ड के 12वीं बोर्ड का रिजस्ट जारी कर दिये गए हैं. आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और QR Code से चेक कर सकते हैं.
Rajasthan Board 12th Result 2025 LIVE: रिजल्ट चेक करने की वेबसाइट का लिंक
छात्र अपने रिजल्ट इस वेबसाइट के लिंक पर भी चेक कर सकते हैं - rajresults.nic.in
Rajasthan Board 12th Result 2025 LIVE: रिजल्ट चेक करने की वेबसाइट का लिंक
rajeduboard.rajasthan.gov.in - छात्र अपने रिजल्ट इस लिंक पर चेक कर सकते हैं.
राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर शाम 5:00 बजे 12वीं की परीक्षा के परिणाम जारी करेंगे. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी सूचना दी है.
आज शाम 5:00 बजे नागौर कलेक्टर कार्यालय से जारी करेंगे 12 वी बोर्ड की तीनों संकायों का परीक्षा परिणाम। टॉपर विद्यार्थियों से भी होगी बात।
— Madan Dilawar (@madandilawar) May 22, 2025
RBSC 12th Result: रिजल्ट चेक करने के स्टेप्स
राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट चेक करने लिए
- आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.
- अपने अनुसार 12वीं साइंस, आर्ट्स या कॉमर्स संकाय का रिजल्ट लिंक खोलें.
- अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें.
- इसे सबमिट करें और आरबीएसई 12वीं का रिजल्ट देखें.
क्यूआर कोड स्कैन करके चेक करें RBSE 12 Result 2025
Rajasthan Board 12th Result 2025 LIVE: नागौर से जारी होगा रिजल्ट, 6 टॉपर्स से बातचीत करेंगे शिक्षा मंत्री
राजस्थान के स्कूली शिक्षा मंत्री मदन दिलावर आज शाम 5 बजे नागौर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए RBSE 12वीं कक्षा के तीनों संकायों का परिणाम जारी करेंगे. यह प्रेस कॉन्फ्रेंस जिला कलेक्टर कार्यालय में स्थित Doit कक्षा में होगी. परिणाम जारी करने के बाद तीनों संकायों के दो-दो टॉपर विद्यार्थियों से मोबाइल पर शिक्षा मंत्री बातचीत करेंगे.
हर संकाय के 2-2 टॉपर से करेंगे बात
आज 12th क्लास के तीनों संकाय विज्ञान, कला और कॉमर्स का परिणाम जारी होगा. परिणाम जारी करने के बाद तीनों संकायों के दो-दो टॉपर विद्यार्थियों से मोबाइल पर वार्ता करेंगे.
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर जिला कलेक्टर कार्यालय से करेंगे रिजल्ट जारी
मंत्री दिलावर सांय 5 बजे नागौर के जिला कलेक्टर कार्यालय में स्थित Doit कक्षा में बैठकर अजमेर बोर्ड के परीक्षा परिणाम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जारी करेंगे.
क्या है एकल और द्विपुत्री पुरस्कार योजना?
इस योजना के अंतर्गत उन छात्राओं को सम्मानित किया जाता है, जो सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम अंक सीमा (कटऑफ) से अधिक अंक प्राप्त करती हैं. कक्षा 10वीं में निर्धारित अंक सीमा से ऊपर अंक लाने वाली एकल या दो पुत्रियों को 31,000 रुपये का इनाम दिया जाता है. कक्षा 12वीं में यह इनाम बढ़कर 51,000 रुपये हो जाता है. इस योजना का लाभ केवल एक या दो बेटियों तक सीमित है और इसके लिए छात्राओं को अलग से आवेदन करना होता है. आवेदन प्रक्रिया व अन्य विवरण राज्य सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.
RBSE Result LIVE: बोर्ड परीक्षाओं में टॉप करने वाली छात्राओं को मिलेगा हजारों रुपये का इनाम
राजस्थान में 12वीं बोर्ड परीक्षा पास करने वाली छात्राओं के लिए दो ऐसी योजनाएं हैं, जिनमें आवेदन करके उन्हें नकद राशि मिल सकती है. पहली है गार्गी पुरुस्कार योजना और दूसरी है एकल-द्विपुत्री पुरुस्कार योजना. पहली योजना के अंतर्गत 12वीं में अच्छे नंबर लाने वाले चुनिंदा लड़कियों को 5 हजार रुपये की नकद राशि दी जाती है. वहीं, दूसरी योजना के तहत, 12वीं में कटऑफ क्रॉस करने वाली छात्राओं को 51 हजार रुपये इनाम के तौर पर दिए जाते हैं.
RBSE 12th Result 2025 Online Check: ऑनलाइन ऐसे चेक करें रिजल्ट
- राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले स्टूडेंट को RBSE की ऑफिशियल वेबसाइट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाना होगा.
- आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर आपको 12th Results 2025 का लिंक दिखेगा, उस लिंक पर क्लिक करें.
- यहां छात्रों को अपना रोल नंबर और अन्य डिटेल्स भरकर सबमिट बटन दबाना होगा.
- इसके बाद आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा.
- स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के साथ ही उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.
50 परसेंट से नंबर कम आए तो टीचर्स का 500 KM दूर होगा ट्रांसफर- शिक्षा मंत्री
शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने कहा था कि अगर बच्चों के बोर्ड परीक्षाओं में 50 फीसदी से कम नंबर आएंगे तो उन बच्चों के अध्यापकों का 500 किलोमीटर से अधिक दूरी के जिलों में तबादला कर दिया जाएगा. यह बात उन्होंने 19 मई 2025 को करणपुर रोड पर शिवप्रसाद शाह चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से बनवाए गए उच्च प्राथमिक सरकारी स्कूल भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में कही. मंत्री दिलावर ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं में 20 अंक सत्रांक के स्कूल से भेजे जाते हैं, शेष 80 फीसदी में से बच्चा 13 अंक लेकर पास हो जाता है. ऐसी स्थिति में अध्यापक अपना 100 फीसदी रिजल्ट बताकर खुश होते हैं. लेकिन अब ऐसा नहीं चलने वाला, ऐसे अध्यापकों को श्रीगंगानगर से बारां और बाड़मेर जाना पड़ेगा.
RBSE 12 Result 2025 LIVE: आज आएगा 8 लाख 83 हजार 616 स्टूडेंट्स का रिजल्ट
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम गुरुवार शाम 5 बजे घोषित होगा. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़कर रिजल्ट जारी करेंगे. बोर्ड के सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि विज्ञान, कला और वाणिज्य संकायों का रिजल्ट एक साथ जारी किया जाएगा. इस साल कुल 8 लाख 93 हजार 616 स्टूडेंट परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड थे. इनमें से साइंस में 2 लाख 73 हजार 984, कॉमर्स में 28 हजार 250 आर्ट्स में 5 लाख 87 हजार 475 और वरिष्ठ उपाध्याय में 3907 स्टूडेंट रजिस्टर्ड थे.
इस बार तीनों संकाय के परिणाम एक साथ
बोर्ड सचिव ने बताया कि पिछले वर्ष की तरह इस बार भी तीनों संकायों का परिणाम एक साथ जारी किया जा रहा है. बोर्ड की ओर से 10वीं कक्षा के परिणाम भी जल्द घोषित किए जाएंगे, जिसकी तिथि की घोषणा अलग से की जाएगी.