
Rajasthan Board 12th Result 2025: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) द्वारा 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम का परिणाम जारी कर दिया गया है. प्रदेश में इस बार भी बेटियों ने टॉप किया है. इस बार तीनों संकायों में बेटियां आगे रही है. जिसमें साइंस की टॉपर कंगना- 99.20%, कामर्स की टॉपर प्रीति- 99.80%, आर्ट्स की टॉपर अनुप्रिया राठौड़- 99.60% प्रगति अग्रवाल- 99.60% प्रियंका- 99.60% उर्मिला- 99.60% रही है. सभी अभ्यर्थी आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं.
तीनों संकायों का परिणाम
बोर्ड ने विज्ञान, वाणिज्य और कला तीनों संकायों के नतीजे एक साथ जारी किए हैं. इस बार साइंस का रिजल्ट 98.43%, कॉमर्स का 99.07% और आट्र्स का 97.78% रहा है.
परीक्षा का आयोजन और परीक्षार्थी
इस बार 12वीं बोर्ड परीक्षा 6 मार्च से 7 अप्रैल तक आयोजित की गई थी. जिसमें इस साल कुल 8 लाख 93 हजार 616 छात्रों ने 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण करवाया था. इनमें से विज्ञान संकाय में 2 लाख 73 हजार 984, वाणिज्य में 28 हजार 250 और कला संकाय में 5 लाख 87 हजार 475 छात्र शामिल हैं. इसके अलावा वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के लिए 3907 परीक्षार्थी पंजीकृत थे.
शिक्षा मंत्री ने बताए टॉपर्स के नाम
राजस्थान के स्कूली शिक्षा मंत्री मदन दिलावर आज शाम 5 बजे नागौर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए RBSE 12वीं कक्षा के तीनों संकायों का परिणाम जारी किया है. यह प्रेस कॉन्फ्रेंस जिला कलेक्टर कार्यालय में स्थित Doit कक्षा में की गई है. प
वाणिज्य संकाय में 99.07% परिणाम
28,248 में से 28,010 छात्रों ने परीक्षा दी. परिणाम 99.07% रहा, जिसमें लड़कों का 98.97% और लड़कियों का 99.27% पास प्रतिशत रहा. प्रथम श्रेणी में 13,689 छात्र और 9,373 छात्राएं सफल रहीं.
कला संकाय में 97.78% परिमाण
5,87,444 में से 5,78,164 छात्रों ने परीक्षा दी. पासता दर 97.78% रही. छात्रों का पास प्रतिशत 97.09% और छात्राओं का 98.42% रहा.
विज्ञान संकाय में 98.43% परिमाण
2,73,915 छात्रों में से 2,72,138 ने परीक्षा दी. पासता दर 98.43% रही. लड़कों का पास प्रतिशत 98.07% और लड़कियों का 99.02% रहा. प्रथम श्रेणी में 1,45,102 छात्र और 1,02,832 छात्राएं पास हुईं.