Bhupendra Yadav's father Kadam Singh passed away: केंद्रीय मंत्री और अलवर से सांसद भूपेंद्र यादव के पिता कदम सिंह (90) के शनिवार को निधन के बाद शोक की लहर दौड़ गई. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूपेंद्र यादव से फोन पर बात कर उन्हें सांत्वना दी. केंद्रीय मंत्री के पिता के निधन पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने भी शोक जाहिर किया.
फडणवीस ने भी दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की. उन्होंने दुख जताते हुए सोशल मीडिया पोस्ट किया, "बीजेपी महाराष्ट्र प्रभारी केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के पूज्य पिताश्री के दुःखद निधन की खबर सुनकर हृदय आहत हुआ. मैं उनके पिताजी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. साथ ही ईश्वर से प्रार्थना है कि आपके परिवारजनों को इस दुःख से उबरने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति."
उदयपुर में एक कार्यक्रम में थे केंद्रीय मंत्री, तभी मिली सूचना
भूपेंद्र यादव के पिता की होली के दिन तबीयत अचानक खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें सांस लेने में तकलीफ महसूस हुई. उन्हें गुड़गांव के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. जब भूपेंद्र यादव को उनके पिता के निधन की जानकारी मिली, तब वह उदयपुर में एक कार्यक्रम में थे.
पिता के निधन की सूचना मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री गुड़गांव के लिए रवाना हो गए और शाम को 4 बजे अपने पैतृक गांव जमालपुर पहुंचे, जहां उनके पिता का अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम संस्कार में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, हरियाणा के मंत्री राव नरवीर सिंह, ओमप्रकाश धनखड़ और बाबा बालकनाथ समेत कई नेता शामिल हुए.
यह भी पढ़ेंः JJM में पूरे गांव को पानी का कनेक्शन न मिलने पर भड़के मंत्री शेखावत, चीफ इंजीनियर को लगाई फटकार