चुनावी नतीजों पर PM मोदी का बड़ा बयान, बोले- 'महाराष्ट्र ने डंके की चोट पर कहा- एक हैं तो सेफ हैं'

चुनावी नतीजे आने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा मुख्यालय पर आकर जनता और कार्यकर्ताओं का आभार जताया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'एक हैं, तो सेफ हैं- ये आज देश का महामंत्र बन चुका है'.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
PM नरेंद्र मोदी

PM Modi's Statement on Election Result: महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव के साथ-साथ 15 राज्यों की 48 विधानसभा और लोकसभा की 2 सीटों पर उपचुनाव का रिजल्ट आने के बाद दिल्ली भाजपा मुख्यालय पर प्रधानमंत्री ने संबोधन दिया. इस दौरान पीएम ने महाराष्ट्र की जीत पर कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि आज महाराष्ट्र में विकासवाद की जीत हुई है, महाराष्ट्र में सुशासन की जीत हुई है, महाराष्ट्र में सच्चे सामाजिक न्याय की विजय हुई है. वहीं आज महाराष्ट्र में झूठ, छल, फरेब बुरी तरह हारा है. विभाजनकारी ताकतें हारी हैं, निगेटिव पॉलिटिक्स की पराजय हुई है, आज परिवारवाद की हार हुई है.

Advertisement

उपचुनावों के रिजल्ट पर बोलें पीएम मोदी

पीएम ने कहा कि 'आज देश के अनेक राज्यों में उपचुनावों के भी नतीजे आए हैं और लोकसभा की हमारी एक सीट और बढ़ गई है.  यूपी, उत्तराखंड और राजस्थान ने भाजपा का जमकर समर्थन दिया है. असम के लोगों ने भाजपा पर एक बार फिर भरोसा जताया है. मध्यप्रदेश में भी हमें सफलता मिली है. बिहार में भी एनडीए का समर्थन बढ़ा है. ये दिखाता है कि देश अब सिर्फ और सिर्फ विकास चाहता है'.

Advertisement

झारखंड की जनता को पीएम ने किया नमन

पीएम ने कहा कि 'मैं झारखंड की जनता को भी नमन करता हूं. झारखंड के तेज विकास के लिए हम अब और ज्यादा मेहनत से काम करेंगे.इसमें भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता अपना हर प्रयास करेगा.

Advertisement

बता दें कि महाराष्ट्र में एनडीए गठबंधन ने शानदार जीत दर्ज की. वहीं झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा की अगुआई में इंडिया गठबंधन फिर से सरकार बनाने में कामयाब रही.'

'एक हैं, तो सेफ'

PM मोदी ने कहा कि 'कांग्रेस और उसके ecosystem ने सोचा था कि संविधान के नाम पर झूठ बोलकर, आरक्षण के नाम पर झूठ बोलकर SC/ST/OBC को छोटे-छोटे समूहों में बांट देंगे. कांग्रेस और उसके साथियों की इस साजिश को महाराष्ट्र ने सिरे से खारिज कर दिया है. महाराष्ट्र ने डंके की चोट पर कहा है- एक हैं, तो सेफ'.

ये भी पढ़ें- Rajasthan By-Election Result: राजस्थान की जनता ने परिवारवाद को नकारा, इन दिग्गज नेताओं के किले हुए धराशाई