Rajasthan By-Election Results 2024: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव का परिणाम आने के साथ ही बड़े-बड़े दिग्गज नेताओं के भ्रम को भी जनता ने तोड़ दिया. ऐसे तो बीजेपी ने 5 सीट खींवसर, झुंझुनू, सलूंबर, देवली-उनियारा और रामगढ़ में जीत हासिल की है. वहीं दौसा में कांग्रेस और चौरासी में बीएपी को जीत हासिल हुई है. कुल सात सीटों को नतीजों पर ध्यान दें तो परिवारवाद (Nepotism) पर जनता ने सीधा प्रहार किया है. यहां एक सलूम्बर सीट पर अपवाद कहें या सहानुभूति देखने को मिली है, बाकि सभी को जनता ने सिरे से नकार दिया है. जनता ने अपने इस फैसले से राजनेताओं को कड़ा संदेश दिया है कि परिवारवाद की आड़ में नेताओं को राजनीतिक रोटियां अब और नहीं सेंकने देंगे.
इन दिग्गज नेताओं के किले पस्त
खींवसर विधानसभा सीट से हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनावाल को जनता ने नकार दिया. वहीं राजस्थान सरकार के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा को दौसा विधानसभा सीट से करारी हार मिली. सांसद बृजेंद्र ओला के बेटे भी अमित ओला को भी झुंझुनू विधानसबा सीट से हार का सामना करना पड़ा. रामगढ़ विधानसभा सीट से जुबेर खान के बेटे आर्यन खान को भी जनता ने नकार दिया.
एक सीट पर जीत गई
एक सीट पर मामला अलग देखने को मिला जहां भाजपा विधायक अमृतलाल मीणा की पत्नी शांता मीणा सलूम्बर विधानसभा सीट से कड़ी टक्कर के बाद जीत दर्ज कर पाईं. इस सीट पर कांटे की टक्कर देखने को मिली. लेकिन विधायक अमृलाल के निधन से जनता में सहानुभूति थी, जिसका असर परिणाम पर भी देखने को मिला है.
ये भी पढ़ें- Rajasthan By-Election Result: कांग्रेस की हार के 5 बड़े कारण, क्या ओवरकॉन्फिडेंस ने डुबोई लुटिया
राजस्थान उपचुनाव रिजल्ट के बाद सामने आया डोटासरा का पहला बयान, कहा- हार की जिम्मेदारी लेता हूं...