Rajasthan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार राजस्थान आएंगे पीएम मोदी, देशनोक के इस मंदिर में करेंगे पूजा

Rajasthan News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्र बीकानेर का दौरा करेंगे. वहीं सीएम भजनलाल 17 मई को देशनोक का दौरा कर तैयारियों का जायजा लेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
PM Narendra Modi

PM Modi will come to Bikaner: बीकानेर के सीमावर्ती इलाके का दौरा करेंगे. ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह उनका पहला दौरा होने वाला है. इससे पहले पीएम ने जवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए मंगलवार को पंजाब के आदमपुर एयरबेस का दौरा किया था. 

103 रेलवे स्टेशनों का एक साथ वर्चुअली करेंगे उद्घाटन

तैयारियों के संबध में अधिकारियों ने बताया कि पीएम बीकानेर से 20 किलोमीटर दूर पलाना आएंगे. यहां वे देश के 103 रेलवे स्टेशनों का एक साथ वर्चुअली उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही वे प्रदेश में बनने वाले संभावित रेलवे स्टेशनों की आधारशिला भी रखेंगे. इसके अलावा पलाना में वे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे, जिसमें एक लाख से ज्यादा लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. इसके अलावा वह देशनोक में विश्व प्रसिद्ध करणी माता मंदिर जाएंगे और उनके दर्शन व आशीर्वाद लेंगे. देशनोक से भारत-पाक बॉर्डर करीब 200 किलोमीटर है.

अधिकारियों ने तैयारियों का लिया जायजा

अधिकारियों ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि इसी के मद्देनजर गुरुवार को कलेक्टर और एसपी अपने दल-बल के साथ पलाना पहुंचे. साथ ही उन्होंने उस हेलीपैड की तैयारियों का भी जायजा लिया, जहां पीएम का हेलीकॉप्टर उतरेगा.

बीकानेर के इन स्टेशनों का हो रहा है कायाकल्प

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बीकानेर मंडल में डबवाली और गोगामेडी दो हाइटेक रेलवे स्टेशन तैयार हो चुके हैं. बीकानेर के लालगढ़ स्टेशन का भी काम करीब-करीब पूरा हो चुका है.जोधपुर मंडल में देशनोक रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. योजना के तहत बीकानेर मंडल के 22 स्टेशनों का पुनर्निर्माण कराया जा रहा है.

Advertisement

सीएम शर्मा भी होंगे साथ

वही प्रधानमन्त्री मोदी के आगमन की तैयारियों को देखने के लिए 17 मई को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बीकानेर आएंगे.उनके साथ  केन्द्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव भी शामिल होंगे. इससे पहले 17 मई को केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल सहित प्रदेश और केन्द्र सरकार के मंत्री बीकानेर आएंगे। इस दौरान कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Rajasthan: शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, 9 DEO के पद खत्म, 108 पदों पर चली कैंची

Advertisement

यह वीडियो भी देखें

Topics mentioned in this article