
Posts of Education Officers abolished in 9 Districts: राजस्थान में 9 जिला शिक्षा अधिकारी समेत 108 कर्मचारियों के पद खत्म कर दिए हैं. शिक्षा विभाग ने इस संबंध में फैसला लिया है. अनूपगढ़, दूदू, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, केकड़ी, नीमकाथाना, सांचौर और शाहपुरा के विभागीय पदों को खत्म किया गया है. दरअसल, पूर्ववर्ती गहलोत सरकार की ओर से जिले बनाए जाने के फैसले को भजनलाल सरकार ने रिव्यू किया था. सरकार ने इन 9 जिलों को निरस्त कर दिया था. यहां खोले गए प्रारंभिक और माध्यमिक शिक्षा के जिला कार्यालय भी समाप्त कर दिए गए हैं. इसी वजह से शिक्षा विभाग ने भी जिला शिक्षा अधिकारी के पद हटा लिए हैं. साथ ही इन कार्यालयों में कर्मचारियों के पद भी समाप्त कर दिए हैं.
इन पदों को किया गया समाप्त
जिला शिक्षा अधिकारी के अलावा प्रशासनिक अधिकारी, सहायक लेखा अधिकारी, कनिष्ठ लेखाकार के भी 9-9 पद खत्म कर दिए हैं. शिक्षा विभाग के आदेश के बाद समाप्त किए पदों में वरिष्ठ सहायक, कनिष्ठ सहायक और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद भी शामिल हैं
पूर्ववर्ती सरकार ने बनाए थे 17 नए जिले
पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ने 17 नए जिले और 3 संभाग बनाए थे. उनमें बालोतरा, डीडवाना, फलौदी, अनूपगढ़, जोधपुर ग्रामीण, सलूंबर, सांचौर, शाहपुरा, नीमकाथाना, गंगापुर सिटी, खैरथल-डीग, कोटपूतली, ब्यावर, केकड़ी, जयपुर ग्रामीण और दूदू शामिल थे.
बालोतरा, सलूंबर समेत कई जिले रखे बरकरार
साथ ही सीकर, पाली और बांसवाड़ा को संभाग बनाया गया था. तीनों संभाग निरस्त के साथ ही भजनलाल सरकार ने 9 जिलों के गठन को भी रद्द कर दिया था. इसमें बालोतरा, खैरथल-तिजारा, ब्यावर, कोटपूतली-बहरोड़, डीडवाना-कुचामन, फलोदी और सलूंबर बरकरार रखे हैं.
यह भी पढ़ेंः जयपुर में खुली जेल योजना पर लगी 'सुप्रीम' मुहर, SC ने राजस्थान सरकार को दिया ये आदेश