सोलर पैनल लगवाने के लिए सरकार दे रही सब्सिडी, बिजली बिल भी हो जाएगा माफ; जल्द करें रजिस्ट्रेशन

पीएम सूर्य घर बिजली योजना की इसी साल 15 फरवरी को शुरुआत की गई है. इस योजना के तहत घरों में सोलर पैनल लगवाने के लिए 40 फीसद तक की सब्सिडी दी जाती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

PM Surya Ghar Electricity Scheme: धौलपुर में 'प्रधानमंत्री सूर्य घर बिजली योजना' का शिविर मंगलवार को बिजली घर परिसर में आयोजित हुआ. शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने सौर ऊर्जा लगवाने के लिए आवेदन दिए. लोगों को ज्यादा से ज्यादा सोलर प्लांट लगवाने का आग्रह किया है. इस योजना के जरिए सरकार सोलर पैनल लगाने पर सब्सिडी भी दे रही है. विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता आरके वर्मा ने कहा कि कोयले की खपत को कम करने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए सोलर पैनल महत्वपूर्ण है. सोलर पैनल को लगवाने के लिए सरकार द्वारा सब्सिडी दी जा रही है. पूरे देश में एक साल में एक करोड़ लोगों को सोलर पैनल लगवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

3 किलोवाट कनेक्शन पर 78 हजार की सब्सिडी

इससे देश में अलग-अलग जिलों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है. शिविर के ऑर्गेनाइजर राजेश वर्मा ने दौरान कहा कि 'प्रधानमंत्री सूर्य घर बिजली' योजना का हमने यहां शिविर लगवाया है. कोयले से बनने वाली बिजली हर दिन महंगी होती जा रही है. कोयला भी एक सीमित ईंधन है, कभी न कभी खत्म ज़रूर होगा. इसलिए पीएम नरेंद्र मोदी ने इस योजना का शुभारंभ किया है, ताकि सोलर एनर्जी का ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को फायदा मिले.

Advertisement

इसके लिए केंद्र सरकार सब्सिडी भी दे रही है. तीन किलोवाट का कनेक्शन लेने पर आपको 78 हजार की सब्सिडी मिलेगी. आपका बिजली का बिल हमेशा के लिए माफ हो जाएगा. वहीं राकेश कुमार ने कहा कि धौलपुर बिजली विभाग में पीएम नरेंद्र मोदी की महत्वपूर्ण 'पीएम सूर्य घर योजना' का शिविर लगा हुआ है.

Advertisement

3500 रुपये की बिजली कर सकते बचत

इसके तहत 78 हज़ार रुपये की सब्सिडी दी जा रही है. लोग तीन किलोवाट का प्लांट लगाकर केवल 1400 रुपये की मासिक किस्त भरकर 3500 रुपये तक की बिजली बचा सकते हैं. हम यहां करीब 500 लोगों का रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं. उन्होंने लोगों सोलर प्‍लांट लगवाने का आग्रह क‍िया. 

Advertisement

शिविर में शामिल होने आए अमित शर्मा ने कहा कि धौलपुर बिजली घर में बिजली विभाग ने 'पीएम सूर्य घर योजना' का शिविर लगाया है. यह बहुत अच्छी योजना है. बता दें कि सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के मकसद से पीएम नरेंद्र मोदी ने इस योजना की इसी साल 15 फरवरी को शुरुआत की थी. इस योजना के तहत घरों में सोलर पैनल लगवाने के लिए 40 फीसद तक की सब्सिडी दी जाती है.

यह भी पढ़ें- 600 रुपये किलो बिकने वाली घटिया चायपत्ती, गोवा सरकार की सूचना पर राजस्थान में 11 हजार किलो जब्त