Rajasthan: गैंगस्टर रोहित गोदारा की गैंग को पनाह देने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार, कोर्ट ने पुलिस रिमांड पर सौंपा

Crime News: आरोप है कि धन्नाराम जाट और धर्मेंद्र जाट ने बदमाशों को फरार करने, पनाह देने के साथ ही उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने में भई मदद की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Police action against Rohit Godara gang: गैंगस्टर रोहित गोदारा के गुर्गों को पनाह देने वाले बदमाशों को गिरफ्तार सुजानगढ़ कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हाल ही में गांधी चौक में स्थित दुकान में ज्वैलर पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था. इसमें रोहित गोदारा और वीरेंद्र चारण गैंग के 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. इन गुर्गों को 2 बदमाशों ने पनाह दी थी. अब इन बदमाशों की पहचान के बाद धर-दबोचा है.

फायरिंग में कांस्टेबल भी हुआ था घायल

कोतवाली सीआई बेगाराम मीणा ने बताया कि शहर के ज्वैलर से वीरेन्द्र चारण ने गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम पर 2 करोड़ की फिरौती मांगी थी. फिरौती की रकम नहीं देने पर 26 अप्रैल 2023 को वीरेन्द्र चारण के गुर्गो ने ज्वेलर की दुकान पर फायरिंग की थी, जिसमें एक कांस्टेबल घायल हो गया था.

आरोपियों को 2 दिन की रिमांड

आरोप है कि धन्नाराम जाट और धर्मेंद्र जाट ने बदमाशों को फरार करने, पनाह देने के साथ ही उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने में भई मदद की. इन दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें 2 दिन की पुलिस रिमांड पर सौंपा गया.

कई मुकदमों में आरोपी दोनों शख्स

ज्वैलर पर फायरिंग करने के प्रकरण में पहले ही 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी धन्नाराम उर्फ विकास निंबी जोधा थाने का हिस्ट्रीशीटर है. साथ ही धर्मेन्द्र के खिलाफ भी डीडवाना और लाडनूं थाने में विभिन्न धाराओं में 3 मुकदमे दर्ज है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः अजमेर में 250 अवैध घरों को हटाया, 50 से ज्‍यादा बांग्‍लादेशी को क‍िया ड‍िटेन