Rajasthan: पुलिस एक्शन से मचा बजरी माफियाओं में हड़कंप, भारी तादाद में ट्रैक्टर और हाइड्रो मशीनें जब्त, एक माफिया गिरफ्तार 

पुलिस टीम ने जैतपुर घाट पर कार्रवाई कर बजरी से भरे हुए चार ट्रैक्टर ट्रॉली, एक ट्रोला, एक जॉनडियर और एक हाइड्रा मशीन को जब्त किया है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने बजरी माफिया 25 वर्षीय सोनी उर्फ सुनील पुत्र चरण सिंह निषाद निवासी शंकरपुरा को भी गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया बजरी माफिया को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.

Advertisement
Read Time: 3 mins

Bharatpur News: दिहोली थाना पुलिस एवं डीएसटी टीम ने बजरी माफियाओं के खिलाफ चंबल नदी के जैतपुर घाट एवं बसई कारे के पास बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित चंबल बजरी से भरे चार ट्रैक्टर ट्रॉली, एक ट्रोला,एक जॉन डियर और एक हाइड्रा मशीन को जब्त किया है. एक बजरी माफिया को गिरफ्तार कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

थाना प्रभारी परमजीत सिंह पटेल ने बताया आईजी भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक धौलपुर सुमित मेहरडा के निर्देश में सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित चंबल बजरी की रोकथाम के लिए विशेष सौ अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के अंतर्गत जिला पुलिस लगातार बजरी माफिया के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दे रही है.

उन्होंने बताया स्थानीय पुलिस को शुक्रवार को जरिए मुखबिर गुप्त सूचना प्राप्त हुई के बजरी माफिया अवैध तरीके से चंबल नदी के जैतपुर घाट पर अवैध तरीके से दोहन कर रहे हैं. मुखबिर की सूचना पाकर डीएसटी टीम को भी मौके पर बुलाया गया.

मशीनों को किया जब्त 

पुलिस टीम ने जैतपुर घाट पर कार्रवाई कर बजरी से भरे हुए चार ट्रैक्टर ट्रॉली, एक ट्रोला, एक जॉनडियर और एक हाइड्रा मशीन को जब्त किया है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने बजरी माफिया 25 वर्षीय सोनी उर्फ सुनील पुत्र चरण सिंह निषाद निवासी शंकरपुरा को भी गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया बजरी माफिया को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.

Advertisement

बजरी माफियाओं में मचा हड़कंप

जैतपुर घाट पर पुलिस द्वारा बजरी माफियाओं के खिलाफ अचानक की गई कार्रवाई से हड़कंप मच गया. अधिकांश बजरी माफिया जंगल में कूद कर फरार हो गए. थाना प्रभारी परमजीत सिंह पटेल ने बताया फरार बजरी माफियाओं को चिन्हित कर लिया गया है. पुलिस टीम आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. उन्होंने बताया आरोपियों को सीघ्र गिरफ्तार कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बजरी परिवहन की रोकथाम के लिए पुलिस का विशेष अभियान लगातार जारी रहेगा.

यह भी पढ़ें- अब भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से कर सकेंगे सप्त ज्योतिर्लिंग दर्शन, जानिये कब से शुरु होगी यात्रा?

Advertisement