Jaipur News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में डकैती की वारदात को अंजाम देने के लिए लगातार साजिश रची जा रही है. पिछले हफ्ते यानी 23 अप्रैल को डकैती की वारदात को अंजाम देने की साजिश रची गई थी. लेकिन पुलिस और क्राइम ब्रांच के संयुक्त ऑपरेशन से डकैती से पहले ही 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था. वहीं एक बार फिर जयपुर में ही डकैती की वारदात को अंजाम देने की तैयारी चल रही थी. लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने एक बार फिर 5 शातिर अपराधियों को दबोचा है.
जयपुर के खोनागोरियान थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए डकैती की साजिश रच रहे 5 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन बदमाशों के पास से 2 देशी कट्टे, 1 देशी पिस्टल, 13 ज़िंदा कारतूस, 1 रामदंड, और एक बाइक बरामद की गई है.
लूट, डकैती और बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना
पुलिस के अनुसार, ये आरोपी जयपुर शहर में लूट, डकैती और बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. लेकिन इससे पहले ही मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने 29 अप्रैल की रात कार्रवाई कर सभी को धर दबोचा. इन बदमाशों से पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं और इनके खिलाफ पहले भी गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि यह गिरोह जयपुर में हुई किसी और आपराधिक घटना में शामिल था या नहीं.
23 अप्रैल को भी डकैती की योजना हुई थी विफल
बीते 23 अप्रैल को जयपुर फार्म हाउस क्षेत्र में एकत्र होकर डकैती की योजना बना रहे थे. 23 अप्रैल को मुखबिर के माध्यम से पुलिस को सूचना मिली कि कुछ युवक फार्म हाउस क्षेत्र के निकट रोहट अस्पताल गांव के पास खाली जमीन में बैठकर डकैती की योजना बना रहे. सूचना पर एसीपी मानसराम चौधरी के निर्देशन में गठित पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए पांचों युवकों को मौके से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि यह गिरोह बाहरी जिलों के युवकों को शामिल करके वारदातें करता था ताकि स्थानीय स्तर पर पहचान और संदेह से बचा जा सके.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan: साइबर ठगों के कॉल सेंटर पर पुलिस का छापा, 15 घंटे चल रही रेड, दोपहर बाद हो सकता है बड़ा खुलासा