Sikar: पुलिस से बच निकलें अवैध बांग्लादेशी, गौरक्षा दल के सदस्यों ने रातभर पीछा कर पकड़ा

Rajasthan: इन लोगों को गौरक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने रातभर पीछा कर पकड़ा और पुलिस के हवाले किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
खंडेला में पुलिस की कार्रवाई

Action against Bangladeshis living illegally in Sikar: अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के पकड़े जाने का सिलसिला लगातार जारी है. सीकर जिले के खंडेला में पुलिस ने बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया. चौकड़ी रोड़ पर करीब 19 बांग्लादेशी पकड़े गए. गौरक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने रातभर पीछा कर पकड़ा और पुलिस के हवाले किया. भट्ठा मालिक बेखौफ होकर इन अवैध बांग्लादेशियों को काम पर बुला रहे थे. जब पुलिस पहुंची तो कार्रवाई के दौरान फ़रार हो गए थे. 

रातभर पीछा करके गौ रक्ष दल के सदस्यों ने पकड़ा

इन अवैध बांग्लादेशियों के छुपे होने की जानकारी स्थानीय गौरक्षा दल के सदस्यों को मिली. इसके बाद सदस्यों ने रातभर इनका पीछा कर सुबह इन्हें पारस भट्ठे पर पकड़ लिया गया. गौ रक्षा दल के सदस्यों ने स्थानीय खंडेला पुलिस को सूचना देकर मौक़े पर बुलाया और क़रीब 19 बांग्लादेशियों को पुलिस के हवाले किया. 

गौरक्षा दल के हीरा गुर्जर ने इस मामले में कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा, "केंद्र सरकार की एडवाइजरी के बावजूद भी इन अवैध बांग्लादेशियों को शरण दी जा रही है. इनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई होनी चाहिए." पूर्व राज्य मंत्री बंशीधर बाजिया ने केंद्र सरकार के कदम की सराहना की है. वहीं, स्थानीय पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि इलाके में बाहरी लोग आकर संस्थाएं चला रहे हैं. 

लगातार कार्रवाई के बावजूद भी बाज नहीं आ रहे भट्ठा मालिक

वहीं, पुलिस और जांच एजेंसियों की कार्रवाई के बावजूद भी ईंट भट्ठा मालिक बाज नहीं रहे हैं. अवैध बांग्लादेशियों की पुलिस को सूचना देना दूर, भट्टों पर शरण तक दे रहे हैं. इससे पहले भी पुलिस और खुफिया विभाग की संयुक्त कार्रवाई के बाद कल (1 मई) को 36 बांग्लादेशियों के पकड़े जाने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया था. पुलिस ने इस दौरान ठोस कार्रवाई की बजाय बालाजी ईंट भट्ठा मालिक को महज चेतावनी देकर छोड़ दिया. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः ED मामले में पूर्व मंत्री महेश जोशी को मिली 3 दिन की अंतरिम ज़मानत, JJM मामले में हुई थी गिरफ्तारी

Topics mentioned in this article