Rajasthan: अस्पताल से चोरी हुई बच्ची तो एक्शन में आई पुलिस, 150 CCTV खंगाले, 16 घंटे के अंदर आरोपी गिरफ्तार

नीमकाथाना में जिला अस्पताल से बच्ची की चोरी हो गई, जिसके बाद परिजन काफी परेशान हो गए. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 6 टीमें बना दीं और 150 सीसीटीवी को खंगाले हुए आरोपी को पकड़कर बच्ची को सुरक्षित बरामद कर लिया.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Rajasthan News: नीमकाथाना की जिला अस्पताल में बीते दिन सुबह नवजात बच्ची की चोरी हो गई. पुलिस की टीम ने 16 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद रामनगर कॉलोनी से बच्ची को बरामद कर लिया है. पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए रामनगर नीमकाथाना निवासी महिला आरोपी कोमल अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शालिनी राज व पुलिस उपाधिक्षक  जोगिंदर सिंह राजावत ने टीम के साथ बच्ची को परिजनों को सौंप दिया है. 

बता दें कि पुलिस अस्पताल से बच्चों के चोरी होने के मामले में अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है. गिरफ्तार महिला से प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि महिला के बच्ची होने पर इन महिलाओं ने बच्चा चोरी कर देने की योजना बनाई थी. पुलिस अधीक्षक ने देर रात जब नवजात को प्रसूता ममता को सौंपी तो परिवार की खुशियां भी वापस लौट आई और सभी के चेहरे खुशी से खिल उठे.

Advertisement

पुलिस ने खंगाला 150 CCTV फुटेज

पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ने बताया कि नीमकाथाना जिला अस्पताल से चोरी हुई नवजात बच्ची को रामनगर कॉलोनी से बरामद किया और मामले में कोमल उर्फ आरती अग्रवाल को गिरफ्तार किया है. मामले में अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है. बता दे नीमकाथाना जिला अस्पताल से नवजात बच्ची चोरी होने के बाद पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल पूरे मामले की मॉनीटरिंग कर रहे थे. 6 टीमों के साथ मिलकर करीब 150 CCTV फुटेज खंगाल कर 16 घंटे में नवजात बच्ची को सकुशल बरामद कर आरोपी महिला को गिरफ्तार किया.

Advertisement

अस्पताल के कैमरे में कैद हुई घटना

नवजात चोरी की पूरी घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई थी. सुबह 6:38 बजे अस्पताल में 2 नकाब पहनी हुई महिलाएं आती हुई दिखाई दीं. महिला वार्ड से चंद मिनट में ही बच्ची को लेकर फरार हो गई. जो बाद में अन्य सीसीटीवी कैमरे में नवीन टॉकीज की ओर जाती हुई दिखाई दी. पुलिस ने कड़ी मशक्कत करते हुए शहर में लगे करीब डेढ़ सौ सीसीटीवी कैमरे और संदिग्ध जगहों की तलाश की. पुलिस ने देर रात नीमकाथाना के रामनगर निवासी कोमल उर्फ आरती अग्रवाल को गिरफ्तार कर बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया.

Advertisement

नवजात मिलने पर मां ममता का खिला चेहरा

अस्पताल से नवजात चोरी होने के बाद प्रसूता ममता व उसके परिजन पूरे दिन चिंतित नजर आए. वहीं देर रात नवजात को जब परिजनों को सौंपा गया तो पूरे परिवार की खुशियां वापस लौट आईं. साथ ही नवजात की मां ममता का चेहरा खुशी से खिल उठा. परिजनों और नवजात की मां ममता ने पुलिस अधिकारियों और टीम को धन्यवाद भी दिया.

ये भी पढ़ें- Watch: चलती ट्रेन में सवार होते समय गिरा आर्मी जवान, यात्रियों ने बचाई जान

Topics mentioned in this article