वकीलों के साथ पुलिस ने किया दुर्व्यवहार, हाईकोर्ट ने संज्ञान लेते हुए SHO और रीडर को किया सस्पेंड

कोर्ट ने पुलिस को थाने में सीसीटीवी कैमरे लगाने सहित कल के घटना को लेकर फटकार लगाई और एसएचओ व रीडर नरेंद्र सिंह को रिमूवल किए जाने और जांच के आदेश जारी किए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Jodhpur News: जोधपुर कमिश्ररेट के जिला पश्चिम के कुड़ी भगतासनी थानाधिकारी हमीर सिंह और अधिवक्ता भरत सिंह राठौड़ के साथ सोमवार की शाम को हुई नोंक-झोंक के बाद थानाधिकारी द्वारा किए गए दुर्व्यवहार को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो ने अधिवक्ताओं में हलचल पैदा कर दी.

रातों रात अधिवक्ता लामबद्ध हो गए और कुड़ी थाने पर थानाधिकारी और स्टाफ को लेकर कार्रवाई की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन करने लगे. आज सुबह तक काफी संख्या में अधिवक्तागण थाने पर एकत्र हो गए और धरना प्रदर्शन जारी रहा. इस बीच राजस्थान हाईकोर्ट ने कल के इस घटनाक्रम को लेकर प्रसंज्ञान लिया और पुलिस आयुक्त, डीसीपी वेस्ट, एसीपी और थानाधिकारी को कोर्ट में तलब कर दिया.

आईपीएस अधिकारी से जांच करवाने की बात

हाईकोर्ट के कार्यवाहक न्यायाधीश एसपी शर्मा और बीएस संधू की अदालत में सुबह मामले को लेकर सुनवाई आरंभ हुई और पुलिस को कल का वीडियो दिखाया गया. कोर्ट ने पुलिस को थाने में सीसीटीवी कैमरे लगाने सहित कल के घटना को लेकर फटकार लगाई और एसएचओ व रीडर नरेंद्र सिंह को रिमूवल किए जाने और जांच के आदेश जारी किए.  कोर्ट ने मामले में आईपीएस अधिकारी से जांच करवाने की बात भी की. पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश ने मामले को लेकर ऐसी पुनरावृति ना हो इसके लिए कोर्ट को आश्वस्त किया. 

क्या है पूरा मामला ? 

कमिश्नरेट के जिला पश्चिम में कुड़ी भगतासनी थाने में थानाधिकारी हमीर सिंह की एक रेप पीड़िता के साथ आए अधिवक्ताओं से नोक झोंक हो गई थी. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. आरोप था कि थाने में एक अधिवक्ता के साथ दुर्व्यवहार किया गया.

Advertisement

दरअसल अधिवक्ता भरत सिंह राठौड़ व महिला अधिवक्ता एक रेप पीड़िता के साथ कुड़ी थाने गए थे. यहां मामले में कार्रवाई व पुलिसकर्मियों के वर्दी नहीं पहनने को लेकर अधिवक्ता की थानाधिकारी हमीर सिंह के साथ बहस हो गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि अधिवक्ता को पकड़कर अंदर ले जाया जा रहा है.

हालांकि उनके साथ आए अधिवक्ता ने विरोध भी जताया. रात को अधिवक्ता राठौड़ ने आरोप लगाया कि उनके साथ वहां दुर्व्यवहार किया गया और थानाधिकारी ने वर्दी का रौब जमाते हुए अपने अधिकारों का दुरूपयोग किया. यह वीडियो तेजी से रात को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद राजस्थान हाईकोर्ट एसोसियेशन और लायर्स एसोसियेशन के अधिवक्ता लामबद्ध हो गए और कार्रवाई की मांग करने लगे थे. आज सुबह तक हंगामा और प्रदर्शन जारी रहा.

Advertisement

यह भी पढ़ें- मिस्त्री के भेष में ISI का एजेंट प्रकाश सिंह, पकिस्तान से टेलीग्राम और व्हाट्सएप के ज़रिये लेता था निर्देश