Khatushyamji: खाटूश्यामजी की नगरी में वाहन जब्त होने से मचा हड़कंप, पुलिस ने श्याम भक्तों की सुविधा के लिए चलाया अभियान

रींगस स्टेशन के बाहर नो पार्किंग क्षेत्र में खड़े 15 वाहनों को जब्त कर लिया गया. इनमें कैंपर, सवारी गाड़ी, टेंपो सभी वाहन शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वाहनों को क्रेन से उठाकर थाने ले जाया गया
NDTV

राजस्थान के सीकर जिले का शहर रींगस खाटूश्यामजी के मंदिर के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध  है. यहां राजस्थान और देश के कोने-कोने से श्याम भक्त खाटूश्यामजी के दर्शन के लिए आते हैं. जन्माष्टमी और खाटूश्याम जन्मोत्सव जैसे विशेष मौकों पर खाटूश्यामजी की नगरी में भीड़ उमड़ पड़ती है. लेकिन अक्सर व्यवस्थाओं की कमी की वजह से बाहर से आनेवाले श्रद्धालुओं को परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है. इन्हीं कुछ बातों को ध्यान में रखकर रींगस पुलिस ने आज 22 अक्टूबर की शाम रींगस रेलवे स्टेशन पर बेतरतीब तरीके से खड़े वाहनों के खिलाफ एक अभियान चलाया. 

वाहन जब्त होने के बाद भागे चालक

रींगस पुलिस ने आज देर शाम शहर के स्टेशन बाजार के बाहर बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की. पुलिस ने रींगस रेलवे स्टेशन के बाहर गलत तरह से पार्क किए गए 15 वाहनों को जब्त कर लिया. पुलिस की अचानक इस सख्त कार्रवाई को देखकर वाहन चालकों में हड़कंप मच गया. कई वाहन चालह इधर-उधर की गलियों में भागते हुए नज़र आए.

रींगस थाना अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि स्टेशन बाजार में नो पार्किंग घोषित ज़ोन में अनाधिकृत रूप से प्रवेश करने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई. नो पार्किंग क्षेत्र में खड़े 15 वाहनों को जब्त कर लिया गया. इनमें कैंपर, सवारी गाड़ी, टेंपो सभी वाहन शामिल हैं.

स्टेशन के बाहर नो पार्किंग क्षेत्र में बेतरतीब तरह से कई वाहन खड़े थे
Photo Credit: NDTV

रींगस पुलिस ने की अपील

थानाधिकारी सुरेश कुमार ने कहा,"सायंकालीन गश्त के दौरा हम नियमित रूप से चेकिंग करते रहते हैं और जो वाहन यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होती रहती है. आज रेलवे स्टेशन बाजार में बेतरतीब तरह से वाहन लगे हुए थे और अंदर तक आकर यात्रियों को बिठाने की कोशिश कर रहे थे. इन वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जब्त किया गया है."

Advertisement

रींगस पुलिस ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि वह दूर दराज से आने वाले बाबा श्याम के भक्तों को सुरक्षित यात्रा करवाएं. खाटूश्यामजी में आनेवाले दिनों में बाबा श्याम के जन्मोत्सव पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटेंगे. इस वर्ष खाटूश्यामजी का जन्मोत्सव 1 नवंबर को मनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें-: खाटूश्यामजी के जन्मोत्सव से पहले 19 घंटे मंदिर रहेगा बंद, इस तारीख को मनेगा जन्मदिन

Topics mentioned in this article