SI भर्ती को रद्द करने की मांग को लेकर मोती डूंगरी गणेश मंदिर तक दंडवत जा रहे छात्रों को पुलिस ने रोका 

गुरुवार को SI भर्ती मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. कहा जा रहा है कि उससे पहले छात्र दबाव बनाने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

SI Exam Paper Leak: एसआई भर्ती रद्द करने की मांग को लेकर मनोज मीणा के नेतृत्व में छात्र नेता दंडवत होकर मोती डूंगरी गणेश मंदिर पहुंचते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि प्रदर्शनकारी छात्रों को पुलिस ने मंदिर में जाने से रोक दिया है. कई छात्रों को डिटेन भी किया गया है. यह प्रदर्शन गुरुवार को हाईकोर्ट में होने वाली सुनवाई से पहले दबाव बनाने की कोशिश मानी जा रही है.

पुलिस ने छात्र नेता मनोज मीणा को हिरासत में लिया है. पुलिस ने कहा, "आप अकेले मंदिर जा सकते हैं, प्रदर्शन के लिए मंदिर में जाने की अनुमति नहीं है''. पुलिस ने सभी अभ्यर्थियों को मंदिर के पास से हटा दिया है. 

हाल ही में हुई कैबिनेट बैठक में सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द करने पर फैसला नहीं लिया जा सका. मंत्री जोगाराम पटेल ने बताया कि यह मामला अभी कोर्ट के अधीन है. इसी वजह से इसपर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है.

SIT और मंत्रिपरिषद की कमेटी ने सौंपी थी रिपोर्ट

SI भर्ती परीक्षा में बरती गई धांधली को देखते हुए इस परीक्षा को रद्द करने की मांग लंबे समय से उठ रही थी. जिसके बाद सरकार ने मामले में SIT के साथ-साथ मंत्रिपरिषद की एक कमेटी को जांच कर अपनी रिपोर्ट देने को कहा था. सरकार को यह सब रिपोर्ट मिल गई है. कैबिनेट बैठक से पहले गृह मंत्रालय की रिपोर्ट में SI भर्ती परीक्षा को रद्द करने की अनुशंसा की गई थी. 

Advertisement

SOG ने की रिपोर्ट परीक्षा को रद्द करने की सिफ़ारिश 

SOG ने अपनी जांच रिपोर्ट राजस्थान के पुलिस महानिदेशक को पिछले वर्ष अगस्त महीने में भेजी थी. NDTV ने यह रिपोर्ट हासिल की है. इसमें इन परीक्षाओं में कई तरह की अनियमितताएं होने के आरोप लगाए गए हैं और RPSC के परीक्षा आयोजन कराने के तरीके पर सवाल उठाए गए हैं.

SOG ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि SI भर्ती परीक्षा अपर्याप्त इंतजाम के साथ करवाई गई और परीक्षाओं पर RPSC का कोई नियंत्रण नहीं था. उसने कहा है कि इसी वजह से परीक्षा में अनियमितताएं हुईं. SOG ने अपनी रिपोर्ट में इस परीक्षा को रद्द करने की भी सिफ़ारिश की थी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें - ''अब आग भड़क जाएगी'' जेल से छूटे नरेश मीणा के समर्थकों ने किरोड़ी लाल पर लगाए वादा खिलाफी के आरोप