पुल‍िसकर्म‍ियों ने महिला को जबरन बाइक पर बैठाकर ले जाने का क‍िया प्रयास; ग्रामीणों ने क‍िया हंगामा

Rajasthan: बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे और लोगों ने अलवर भिवाड़ी मेगा हाईवे को जाम करने का प्रयास किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
महिला को बाइक पर बैठाकर ले जाते पुलिसकर्मी. इस दौरान कोई महिला पुलिसकर्मी नहीं दिख रही है.

Rajasthan: अलवर के खैरथल तिजारा जिले के भिवाड़ी में अवैध शराब के खिलाफ पुल‍िस की कार्रवाई के दौरान जमकर हंगामा हुआ. खेत में काम कर रही महिलाओं और बच्चों के साथ चार पुलिसकर्मियों ने जमकर मारपीट की, इस दौरान एक महिला बेहोश हो गई. बिना महिला पुलिसकर्मी के महिलाओं को जबरन बाइक पर बैठाकर ले जाने लगे. इस दौरान खेतों में काम करने वाले लोग इकट्ठा हो गए. इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

हाईवे जाम करने का प्रयास 

वीडियो वायरल होने के बाद गांव में हंगामा हो गया. बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे, और लोगों ने अलवर भिवाड़ी मेगा हाईवे को जाम करने का प्रयास किया. सूचना पर पुल‍िस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए लोगों को खदेड़ दिया, और भीड़ को तितर-बितर कर दिया. इससे पहले बड़ी संख्या में लोगों ने थाने पर धरना दिया. इस दौरान पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया. लोगों के बढ़ते विरोध के बाद पुलिस ने सभी लोगों को छोड़ दिया, और मामले में जांच के आदेश दिए.

Advertisement

पुलिस के खिलाफ ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया.

गर्भवती महिला से की मारपीट 

गांव के राज सिंह ने बताया, "मेरे पिता गुरदीप सिंह और मेरा भाई कपास की खेती में दवाई डालने गए थे. दोपहर में पड़ोसी राजकोट (52) के खेत से चीखने चिल्लाने की आवाज आई. जैसे ही दोनों लोग वहां पहुंचे, तो पुलिसकर्मी महिलाओं के साथ धक्का-मुक्की कर रहे थे. महिलाएं खेत में चारा लेने गई थीं. गर्भवती रेखा ने विरोध किया, तो पुलिसकर्मियों ने उसके साथ मारपीट की. चोट लगने पर मह‍िला जमीन पर ग‍िरकर बेहोश हो गई. यह देखकर पुलिसकर्मियों के हाथ-पैर फूल गए, और वो महिला को उठाकर बाइक पर अस्पताल लेकर जाने लगे. इस दौरान वहां महिला पुलिसकर्मी मौजूद नहीं थीं.

Advertisement

पुलिस कार्रवाई के विरोध में महिलाओं ने रोष जताया.

पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग

वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर वायरल हुआ तो आसपास के सैकड़ों लोग थाने पहुंच गए. सूचना पर पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. कांग्रेस नेता ने हिरासत में लिए गए लोगों को छोड़ने की मांग की. पुल‍िस ने लोगों को छोड़ द‍िया. ग्रामीणों की मांग पर मामले की जांच के आदेश दिए. ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की. ग्रामीणों ने कहा कि पुलिसकर्मियों ने गलत तरह से इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया है. महिलाएं खेत में काम कर रही थी. इस दौरान उन पर बल प्रयोग किया गया.

Advertisement

पुलिसकर्मियों ने आरोपों को नकारा 

पुलिसकर्मियों ने इन सभी आरोपों को नकारा है. मामले पर थानाधिकारी लोकेश मीणा ने बताया कि अभियान के तहत शराब तस्करों पर कार्रवाई के लिए गए थे, लेकिन वह भागने में सफल हो गए. उसी बीच एक महिला बेहोश दिखाई दी, जिसे हॉस्पिटल ले जा रहे थे. उस दौरान महिला पुलिसकर्मी भी मौके पर मौजूद थीं.

यह भी पढ़ें: CM भजनलाल के पायलट की बड़ी चूक, गलत जगह उतारा चार्टर प्‍लेन; अब ग‍िरी गाज

Topics mentioned in this article