
CM Bhajan Lal Sharma plane Wrong landing: सीएम भजनलाल शर्मा के विमान की 'गलत लैंडिंग' का मामला सामने आया है. अब इस मामले में जांच भी शुरू हो गई है और साथ ही दोनों पायलट को उड़ान ड्यूटी से हटा दिया गया है. मामला 31 जुलाई, दोपहर 3 बजे का है, जब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दिल्ली से फलोदी के लिए फाल्कन-2000 चार्टर विमान से रवाना हुए थे. विमान को फलोदी एयरफोर्स स्टेशन पर उतरना था, लेकिन वह गलती से शहर की सिविल एयरस्ट्रिप पर उतर गया. पायलटों को चूक का एहसास हुआ और उन्होंने तुरंत विमान को फिर से उड़ाया. करीब 5 किमी दूर स्थित फालौदी वायुसेना स्टेशन पर उतारा.
इस वजह से हुई चूक
यहां से सीएम हेलीकॉप्टर के ज़रिए रामदेवरा पहुंचे थे. मामले में डीजीसीए ने जांच शुरू कर दोनों पायलटों के खिलाफ कार्रवाई कर दी है. चार्टर कंपनी ने DGCA को इस गलत एयरपोर्ट लैंडिंग की स्वयं रिपोर्ट दी है. दरअसल, इस चूक के पीछे वजह दोनों एयरस्ट्रिप की स्थिति है. दोनों एयरस्ट्रिप की रनवे दिशा, दृश्य विशेषताएं और भौगोलिक स्थिति मिलती-जुलती हैं, जिसके चलते पायलटों को भ्रम हुआ.
सुरक्षा और कानूनी संकट पैदा होने की आशंका
DGCA सूत्रों के अनुसार, उड़ान से पहले पायलटों को दोनों एयरफील्ड की जानकारी सही ढंग से नहीं दी गई थी. अगर कोई विमान सैन्य हवाई क्षेत्र में गलती से प्रवेश करता है तो इससे सुरक्षा और कानूनी संकट पैदा हो सकता है. मुख्यमंत्री कुछ घंटे रामदेवरा में रहे और बाद में फलोदी से उसी विमान से जयपुर लौटे. विमान रात को दिल्ली चला गया.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में राजनीतिक नियुक्तियां जल्द, राठौड़, पूनिया और कैलाश चौधरी को मिल सकती है बड़ी ज़िम्मेदारी