Rajasthan Politics: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष से मुलाकात के बाद जयपुर लौट आए हैं. माना जा रहा है कि प्रदेश में शुरू हुए राजनीतिक नियुक्तियों के दौर के तहत कई बड़े और युवा नेताओं को भी अहम ज़िम्मेदारियां मिलने की उम्मीद है.
इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ का एक साल पहले कार्यकाल पूरा हो गया था लेकिन अब तक उन्होंने नई टीम नहीं बनाई है. माना जा रहा है कि पार्टी अब एक ऐसी टीम तैयार करेगी जिसमें सभी जातियों, क्षेत्रों और पुराने-नए नेताओं को जगह दी जाएगी.
राठौड़, पूनिया को नई जिम्मेदारी मिल सकती है
लोकसभा चुनाव हारने वाले नेताओं को भी बड़ी ज़िम्मेदारी मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा पूर्र्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया और पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ को भी बड़ी ज़िम्मेदारी मिल सकती है.
इसके साथ ही युवा नेताओं और मंडल-जिला स्तर पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं को भी अहम जिम्मेदारियां मिल सकती हैं.
सबसे पहले प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ की नई टीम का ऐलान हो सकता है. भाजपा की कोशिश है कि सरकार और संगठन दोनों को मिलाकर एक मजबूत टीम बनाई जाए जो आने वाले निकाय पंचायत चुनावों में पार्टी को फायदा दिला सके.
यह भी पढ़ें - महंत सरजूदास की बढ़ी मुश्किलें, राजस्थान HC से गिरफ्तारी वारंट जारी; नाबालिग से दुष्कर्म का है मामला