Rajasthan Election 2023: गजेंद्र सिंह शेखावत के बयान से राजस्थान के राजनीति में सियासी भूकंप! जानें क्या कहा?

भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा सामान्य व्यक्तियों के लिए सुरक्षित नहीं है राजस्थान.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
फाइल फोटो

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में चुनाव का पारा चढ़ गया है. नेता अब खुलकर बयानबाजी करने लगे हैं. भाजपा नेता और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'यहां सामान्य व्यक्ति सुरक्षित नहीं है, एक धर्म विशेष के लोगों का मनोबल बढ़ाने और बहुसंख्यक समाज का मनोबल गिराने के लिए षड्यंत्रपूर्वक किस तरह से इन हत्याओं को किया जा रहा है. ये सरकार तुष्टीकरण करने वाली सरकार है.'

'हार के डर से बौखलाई है गहलोत सरकार'

शेखावत ने कहा, 'अभी हाल ही में एक तरफ इस सरकार ने नवरात्रि के दौरान गरबा को रोकने का षड्यंत्र किया और अन्य विभिन्न धार्मिक उत्सवों को मनाने पर प्रतिबंध लगाया, वहीं दूसरी तरफ इस सरकार ने पीएफआई के जुलूस को सुरक्षा के साथ निकलवाने का पाप किया है. संभावित हार की वजह से ये सरकार ये सब कर रही है.'

सीएम की खालिस्तान वाली मांग पर जवाब

शेखावत ने कहा, 'खालिस्तान को लेकर गहलोत ने बेतुका बयान दिया है और खालिस्तान की मांग को मुख्यमंत्री ने जायज कहा है, गहलोत निराश और दुखी हैं, राजस्थान को रेप कैपिटल बनाने का काम गहलोत सरकार ने किया है. प्रदेश में कांग्रेस के हालात खराब है. 

टिकट बंटवारे के बाद विरोध प्रदर्शन शुरू

गौरतलब है कि राजस्थान में आगामी 25 नवम्बर को चुनाव होने को है. भाजपा और कांग्रेस ने उम्मीदवारों की सूची जारी करनी शुरू कर दी है. अभी तक कांग्रेस ने अपनी दो सूची में 76 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है जबकि भाजपा ने जारी अपनी दो सूची में 124 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. हालांकि उम्मीदवारों के नाम की घोषणा के बाद कार्यकर्ताओं की नाराजगी दिखने लगी है और कुछ-कुछ सीटों पर विरोध प्रदर्शन भी शुरू हो गए है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- संजीवनी घोटाला मामलाः हाई कोर्ट से गजेंद्र सिंह शेखावत को नहीं मिली राहत, समय बढ़ाने के लिए SOG को अर्जी देने को कहा