विधानसभा सत्र से पहले तेज़ सियासत, जूली बोले- डिस्टर्ब एरिया बिल से राजस्थान की छवि खराब करने की कोशिश

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जब सत्र चलेगा, तब ये मुद्दे आएंगे. डिस्टर्ब एरिया बिल लाकर राजस्थान की जो छवि थी, उसे धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है कि राजस्थान में भी दंगे होते हैं. लेकिन दंगे किन लोगों के कारण होते हैं, यह सब जानते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राजस्थान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली

Assembly session Rajasthan: आगामी विधानसभा सत्र से पहले हुई सर्वदलीय बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि हमने सर्वदलीय बैठक में सार्थक मुद्दों पर चर्चा की बात कही है. हमने सर्वदलीय बैठक में यह विषय रखा कि विपक्ष की तरफ से जो भी मुद्दा उठाया जाए, उसे लेकर सरकार जवाब दे. जवाब जैसा सरकार चाहे वह दे, लेकिन उसका जवाब तो कम से कम दिया जाए.

जूली ने कहा कि प्रदेश का किसान, युवा, गरीब तबका और महिलाएं, सब देखते हैं कि विधानसभा में क्या बात हो रही है. वे उम्मीद भरी निगाहों से देखते हैं. उन्होंने कहा कि नतीजे अच्छे आने चाहिए, नहीं तो वही घोड़े और वही मैदान है. जूली बोले कि हम पीछे हटने वाले नहीं हैं. कैमरे को लेकर जो विपक्ष का मुद्दा था, उस पर भी विपक्ष की तरफ से स्पीकर के सामने बात रखी गई है.

''दंगे किन लोगों के कारण होते हैं, यह सब जानते हैं''

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जब सत्र चलेगा, तब ये मुद्दे आएंगे. डिस्टर्ब एरिया बिल लाकर राजस्थान की जो छवि थी, उसे धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है कि राजस्थान में भी दंगे होते हैं. लेकिन दंगे किन लोगों के कारण होते हैं, यह सब जानते हैं. ये लोग राजस्थान का जो स्वरूप है, पूरे देश में ‘अतिथि देवो भवः' का, उसे कमजोर करना चाहते हैं.

''राजस्थान की छवि बिगाड़ने की कोशिश''

जूली ने कहा, ''अगर राजस्थान में यह बिल आता है तो इन लोगों की सोच को आप समझ सकते हैं कि राजस्थान में यह बिल क्यों लाने की मंशा है. इसका परिणाम आने वाले समय में आपको नजर आएगा. आप देख रहे हैं कि पर्यटन का काम घटता जा रहा है. लोगों की नजरों में राजस्थान को क्या साबित करना चाह रहे हैं?''

Advertisement

उन्होंने कहा,''टीएसपी क्षेत्र में ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर विधायक दल की बैठक में चर्चा करेंगे. प्रदेश के हर व्यक्ति के हक की लड़ाई विधानसभा में लड़ी जाएगी. आज तो केवल सर्वदलीय बैठक थी. विधानसभा सत्र में क्या एजेंडा सरकार लेकर आएगी. जूली ने कहा कि कल शाम 7 बजे विधायक दल की बैठक में आगे की रणनीति तय करेंगे.''

यह भी पढ़ें- राजस्थान में लागू हुई युवा नीति 2026, शिक्षा; रोजगार और नेतृत्व विकास पर खास जोर