विज्ञापन

राजस्थान में लागू हुई युवा नीति 2026, शिक्षा; रोजगार और नेतृत्व विकास पर खास जोर

राजस्थान सरकार ने युवाओं के भविष्य को मजबूत बनाने के लिए राजस्थान युवा नीति 2026 लागू की है. इस नीति का लक्ष्य युवाओं को शिक्षित सक्षम स्वस्थ और आत्मनिर्भर बनाना होगा.

राजस्थान में लागू हुई युवा नीति 2026, शिक्षा; रोजगार और नेतृत्व विकास पर खास जोर
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा.

Rajasthan News: राजस्थान में युवाओं के सर्वांगीण विकास को केंद्र में रखते हुए राज्य सरकार ने राजस्थान युवा नीति 2026 लागू की है. यह नीति युवाओं को केवल लाभार्थी नहीं बल्कि नेतृत्वकर्ता और जिम्मेदार नागरिक के रूप में तैयार करने की दिशा में बड़ा कदम मानी जा रही है. सरकार का लक्ष्य है कि युवा आर्थिक प्रगति और सामाजिक परिवर्तन में सक्रिय भूमिका निभाएं.

शिक्षा और कौशल विकास पर जोर

नई नीति में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक पहुंच बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया गया है. युवाओं को करियर परामर्श और मार्गदर्शन उपलब्ध कराने के लिए विस्तृत व्यवस्था की जाएगी. कौशल आधारित और समावेशी शिक्षा मॉडल को बढ़ावा मिलेगा. प्रशिक्षण कार्यक्रमों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी आधुनिक तकनीकों को भी शामिल किया जाएगा.

रोजगार से आगे उद्यमिता की ओर

नीति का उद्देश्य युवाओं को सिर्फ नौकरी पाने तक सीमित नहीं रखना बल्कि उन्हें रोजगार प्रदाता बनाना है. स्टार्टअप और स्वरोजगार को प्रोत्साहन मिलेगा. गिग और असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले युवाओं के विकास के लिए भी अवसर तैयार किए जाएंगे.

स्वास्थ्य और फिटनेस भी प्राथमिकता

युवाओं के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को मजबूत बनाने के लिए नशामुक्त जीवनशैली को बढ़ावा दिया जाएगा. योग ध्यान और खेल गतिविधियों से युवाओं को जोड़ा जाएगा ताकि वे स्वस्थ और ऊर्जावान नागरिक बन सकें.

नेतृत्व विकास और सामाजिक भागीदारी

नीति के तहत युवाओं में नेतृत्व क्षमता और निर्णय लेने की योग्यता विकसित की जाएगी. उन्हें लोकतांत्रिक व्यवस्था में सक्रिय भागीदारी के लिए तैयार किया जाएगा.

समान अवसर और सांस्कृतिक जुड़ाव

सामाजिक न्याय और लैंगिक समानता पर जोर देते हुए हर युवा को समान अवसर देने का लक्ष्य रखा गया है. कला संस्कृति साहित्य और लोक परंपराओं से युवाओं को जोड़ते हुए नई प्रतिभाओं को मंच दिया जाएगा.

पर्यावरण संरक्षण में युवा शक्ति

जलवायु संरक्षण हरित तकनीक और पारंपरिक प्रथाओं के संरक्षण में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी ताकि स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण बन सके.

मजबूत क्रियान्वयन तंत्र

नीति के प्रभावी संचालन के लिए तीन स्तरीय व्यवस्था बनाई गई है. खेल एवं युवा मामलात मंत्री की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति राज्य स्तरीय टास्क फोर्स और कोर कमेटी का गठन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- 'पाकिस्तान हमारा बड़ा भाई' विवादित बयान से बुरे फंसे प्रिंसिपल, तूल पकड़ा मामला; प्रदर्शन पर उतरे छात्र

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close