ERCP का नाम बदलने पर गरमाई सियासत! भजनलाल सरकार के मंत्री ने कांग्रेस पर किया पलटवार

Suresh Rawat: भजनलाल सरकार में जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने कहा है कि कांग्रेस को झूठ की राजनीति बंद करनी चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

ERPC Name Changed: हाल ही में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना (पीकेसी) का नाम बदलकर रामजल सेतु लिंक परियोजना कर दिया था. पीकेसी को पहले ईआरसीपी के नाम से जाना जाता था. ईआरसीपी का नाम बदलने के बाद सियासत गरमा गई है. भजनलाल सरकार में जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने कहा है कि कांग्रेस को झूठ की राजनीति बंद करनी चाहिए. रावत ने आरोप लगाया कि कांग्रेस (Congress) को राम के नाम से ही चिढ़ है. उन्होंने कहा, “राजस्थान और मध्यप्रदेश के बीच नदी जोड़ो परियोजना में राजस्थान के शब्द से 'रा' और मध्यप्रदेश के शब्द से 'म' लिया गया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राजस्थान की 40 प्रतिशत जनसंख्या को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं."

कैबिनेट मंत्री ने डोटासरा को भी दी नसीहत

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा झूठ फैला रहे हैं. डोटासरा को अपने गिरेबां में झांकना चाहिए. क्योंकि पिछले कार्यकाल में उनकी अतिवादी मानसिकता की वजह से आज कांग्रेस की दुर्दशा हुई है और उपचुनाव में भी जनता ने करारी चोट दी है. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि राम जल सेतु लिंक परियोजना से 17 जिलों को वर्ष 2054 तक शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा. 

Advertisement

कांग्रेसियों को हजम नहीं हो रहा विकास कार्य- रावत

मंत्री रावत ने कहा, "मुख्यमंत्री दिन-रात राजस्थान के विकास के लिए कार्य कर रहे है. यह कांग्रेसियों को हजम नहीं हो रहा है. क्योंकि होटलों से सरकार चलाने वाले ये लोग कभी जनता की भावना को समझ ही नहीं सकते. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 17 दिसम्बर 2024 को परियोजना के 10 हजार करोड़ कार्यों का शिलान्यास किया है. कांग्रेसी झूठ की राजनीति से बाहर आए और जनता के हित में काम करें.”

Advertisement

यह भी पढ़ेंः पायलट को मिला बीजेपी नेताओं का साथ! केंद्रीय मंत्री बोले- गुर्जर समाज चमड़ी तक उधेड़ लेता है