खाटूश्‍यामजी में 28 अगस्‍त को 5 घंटे ब‍िजली रहेगी गुल, भक्‍तों को क‍िया अलर्ट

मेंटेनेंस के कारण खाटूश्यामजी, लामियां, लाम्पुआ, पीडब्ल्यूडी मोड, अलोदा,बाय आदि फीडरों की बिजली सप्लाई 5 घंटे बंद रहेगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फाइल फोटो.

खाटूश्‍यामजी में बृहस्‍पत‍िवार (27 अगस्‍त) को 5 घंटे ब‍िजली नहीं रहेगी. खाटूश्यामजी 132 केवी ग्रिड सब-स्टेशन से सप्लाई होने वाले सभी 33 केवी फीडरों की बिजली सप्लाई सुबह 7:00 बजे से दोपहर 12:00 तक बंद रहेगी. खाटूश्यामजी प्रसारण निगम के सहायक अभियंता राजेंद्र कुमार बिजारणियां ने बताया कि त्रैमासिक मेंटेनेंस की वजह से ब‍िजली नहीं रहेगी.

19 घंटे बंद था मंदिर का पट 

खाटूश्‍यामजी का मंद‍िर राजस्‍थान के सीकर ज‍िले में है. यहां लाखों श्रद्धालु दर्शन के ल‍िए आते हैं. 25 अगस्‍त रात 10 बजे से मंद‍िर का कपाट बंद कर द‍िया गया था. 26 अगस्‍त शाम को 5 बजे कपाट खुले. 19 घंटे तक बाबा के दर्शन पर रोक लगी थी. इस दौरान बाबा का विशेष श्रृंगार किया गया.

बाबा का किया गया विशेष श्रृंगार 

हिंदू सनातन धर्म में बाबा के इस तिलक श्रृंगार का विशेष महत्व है. क्योंकि, शाही स्नान के बाद बाबा श्याम के कृष्णमई स्वरूप के दर्शन होते हैं. तिलक श्रृंगार के बाद एक अलग विष्णु स्वरूप ( श्याम) दर्शन होते हैं, जिसका एक अलग ही आनंद और महत्व होता है.

भक्तों ने मंंदिर खुलने का किया इंतजार  

दूर-दराज से आए भक्‍त मंद‍िर खुलने का इंतजार क‍िए. पता नहीं होने की वजह से पहले ही खाटूश्‍याम पहुंच गए थे. भक्‍त धर्मशाला और होटल में रुके हुए थे. कुछ भक्‍त तो मंद‍िर के बाहर ही चौखट पर माथा टेक चले गए. मंद‍िर खुलते ही दर्शन के ल‍िए भक्‍तों की लंबी लाइन लग गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: आसाराम की बढ़ी मुश्‍किलें, फ‍िर से जाना होगा जेल; राजस्‍थान हाईकोर्ट का आदेश