नशे के कारोबार से बनाया करोड़ों का साम्राज्य, ड्रग तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई में संपत्ति फ्रीज

राजस्थान के प्रतापगढ़ में पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए NDPS एक्ट के तहत आरोपी आमीर खां की करीब पौने 2 करोड़ रुपये की संपत्ति फ्रीज कर दी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कार्रवाई के दौरान की तस्वीर

Pratapgarh Drug Trafficking: राजस्थान में अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई सामने आई है. प्रतापगढ़ में पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई करते हुए NDPS एक्ट के तहत तस्करी से अर्जित लगभग पौने 2 करोड़ रुपये की संपत्ति को फ्रिज किया है. प्रतापगढ़ में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है. एनडीपीएस एक्ट की धारा 68, F वन के तहत पुलिस ने तस्करी से अर्जित संपत्ति को फ्रीज किया है, जिसकी कीमत करीब पौने दो करोड़ रुपये है, इस कार्रवाई के तहत तस्कर आमीर खां द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी से खरीदी गई संपत्तियां जब्त की गई, जिनमें 16 बीघा कृषि भूमि और एक स्कॉर्पियो कार भी शामिल हैं.

आरोपी ने तस्करी से बनाई खूब संपत्ति

देवल्दी गांव रहने वाले आरोपी आमीर खां ने मादक पदार्थ तस्करी से भारी संपत्ति अर्जित की थी. एक विशेष जांच में पुलिस को यह जानकारी मिली थी कि आमीर खां ने अपनी पत्नी के नाम पर 16 बीघा कृषि भूमि और ससुर के नाम पर एक स्कॉर्पियो खरीदी थी, जमीन की अनुमानित बाजार कीमत डेढ़ करोड़ रुपये और कार की 21 लाख रुपये बताई जा रही है.

Advertisement

वित्तीय जांच के बाद संपत्ति फ्रीज

बांसवाड़ा रेंज IG एस परिमला और SP विनीत कुमार बंसल के निर्देशन में की गई. इस करवाई में पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी से अर्जित संपत्ति की. वित्तीय जांच के बाद NDPS एक्ट के तहत संपत्तियों को फ्रीज करने की प्रक्रिया शुरू की. फ्रीजिंग आदेश को भारत सरकार की अधिकृत कंपीटेंट अथॉरिटी और एडमिनिस्ट्रेटर सफेमा और NDPS एक्ट, नई दिल्ली द्वारा मंजूरी दी गई. 28 नवम्बर 2024 और 6 दिसंबर 2024 को अभियुक्त को अपना पक्ष रखने का अवसर दिया गया.

Advertisement

जिले की 6वीं बड़ी कार्रवाई

12 दिसंबर 2024 को फ्रीजिंग आदेश स्थायी रूप से अनुमोदित किया गया. इसके बाद 27 दिसंबर को प्रतापगढ़ पुलिस ने आरोपित की संपत्ति को नियमानुसार फ्रीज कर दिया. SP बंसल ने यह भी स्पष्ट किया कि मादक पदार्थ तस्करी से अर्जित संपत्तियों की जब्ती की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. गौरतलब है कि NDPS एक्ट की धारा 68 एफ 1 के तहत प्रतापगढ़ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, जिला पुलिस द्वारा तस्करों की प्रॉपर्टी को फ्रिज करने की यह 6वीं बड़ी कार्रवाई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- दौसा की महवा मंडी में नकाबपोश चोरों का आतंक, एक रात में 7 दुकानों में लाखों की चोरी; वारदात CCTV कैद

Topics mentioned in this article