पकड़ी गईं घरों से जूते-चप्पल चुरानेवाली महिलाएं, गैंग बनाकर रात को करती थीं अपराध

Pratapgarh News: एडवोकेट का कहना है कि इस बात की जानकारी उन्हें पड़ोसी से मिली, जब घर के बाहर लगे सीसीटीवी चेक किए तो मामले का खुलासा हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

प्रतापगढ़ में पुलिस ने एक महिला चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. ये महिलाएं रात में मकान से जूते-चप्पल चुराने की वारदात करती थी. पुलिस ने इस गिरोह में शामिल पांच महिलाओं को गिरफ्तार किया है. सभी महिलाएं शहर के बगवास स्थित कच्ची बस्ती की रहने वाली है. घर से जूते-चोरी और कई सामान चोरी होने के मामले में क्षेत्र के ही वकील ने एफआईआर दर्ज करवाई थी. एडवोकेट का कहना है कि इस बात की जानकारी उन्हें पड़ोसी से मिली, जब घर के बाहर लगे सीसीटीवी चेक किए तो मामले का खुलासा हुआ. सीसीटीवी में सभी आरोपी महिलाएं चोरी करती नजर आ रही थीं. इसी फुटेज के आधार पर पुलिस गिरोह तक पहुंची और महिलाओं को गिरफ्तार किया. 

गेट से कूदकर घर में घुस गई महिलाएं

कोतवाली थानाधिकारी दीपक बंजारा ने बताया, "तीन दिन पहले राजेंद्र नगर निवासी एडवोकेट प्रवीन जैन ने प्रकरण दर्ज करवाया था. उन्होंने शिकायत दी थी कि उसके पड़ोस में रहने वाली मधू मीणा ने उन्हें घर आकर बताया कि बीती रात उसके मकान से कोई जूते-चप्पल चुरा कर ले गया है. इस पर उन्होंने अपने यहां लगे सीसीटीवी चेक किया तो पता लगा कि आधी रात में 5-6 औरतें कॉलोनी में घूम रही थी. इनमें से एक औरत उसके मकान में गेट कूद कर घुसी और जूते चप्पल चुरा लिए. इसके साथ वाली दूसरी महिला ने मधु मीणा के मकान में घुसकर कुछ वस्तुएं चोरी की." 

पूछताछ में कबूली वारदात

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और संदिग्ध महिलाओं को हिरासत में लिया. जब उनसे पूछताछ की तो उन्होंने वारदात कबूल की. पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी का सामान भी बरामद किया है. पुलिस इस गिरोह में शामिल अन्य महिलाओं की भी तलाश कर रही है.

यह भी पढ़ेंः कोटपुतली में बीएलओ की आत्महत्या का एक और मामला, नीम के पेड़ पर फंदा लगाकर दी जान; SDM पर लगे आरोप

Advertisement

Topics mentioned in this article