Mahakumbh 2025: प्रयागराज में अबतक 7.72 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, CM योगी ने खुद दी ये जानकारी

Mahakumbh 2025 News: दुनियाभर से लोग महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने प्रयागराज पहुंच रहे हैं. UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि अब तक 7.72 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रयागराज महाकुंभ 2025

Prayagraj Mahakumbh 2025: सनातन संस्कृति का महापर्व महाकुंभ का आयोजन हुआ. इस दौरान करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचकर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. इससे जुड़ा एक आंकड़ा भी सामने आया. दरअसल शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार रात 8 बजे तक करीब 32 लाख श्रद्धालुओं ने महाकुंभ नगर की यात्रा की. उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ के कार्यालय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी.

करीब 8 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान

आधिकारिक जानकारी के अनुसार शनिवार को रात 8 बजे तक 42 लाख से ज्यादा लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई. वहीं, लगभग 32 लाख तीर्थ यात्रियों ने महाकुंभ नगर की यात्रा की. इसके अलावा 10 लाख से ज्यादा कल्पवासी भी हैं. बताया गया कि अभी तक 7.72 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने महाकुंभ में स्नान किया है.

भारत को समझना है तो कुंभ देखिए: राजनाथ सिंह

शनिवार को महाकुंभ के महासम्मेलन में भाग लेने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी पहुंचे और उनके साथ सांसद सुधांशु त्रिवेदी भी मौजूद रहें. प्रयागराज पहुंचकर रक्षा मंत्री ने सबसे पहले गंगा, यमुना, सरस्वती के पवित्र त्रिवेणी संगम में स्नान किया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि 'मैं इसे अपना सौभाग्य मानता हूं कि आज प्रयागराज, संगम में मैंने स्नान किया. यह भारतीयता का आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महापर्व है. किसी पंथ, समुदाय या धर्म के साथ इसे जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए. किसी को अगर भारत और भारतीयता को समझना है तो आकर महाकुंभ को देखिए.'

Advertisement

ये भी पढ़ेंIITian Baba News: हर्षा रिछारिया के बाद IITian बाबा ने भी क्यों छोड़ा महाकुंभ, जानें पूरा मामला

Harsha Richaria News: हर्षा रिछारिया के फूट-फूट कर रोने पर संतों में मचा बवाल, सपोर्ट में आए संत ने कहा- 'वह गुरु के साथ थी'

Advertisement