Kota: सावन के पहले सोमवार को पूजा की तैयारी में जुटी गर्भवती की करंट से मौत, बचाने गया पति भी झुलसा

कोटा के कुन्हाड़ी इलाके की काली बस्ती में रहने वाली प्रिया कहार सावन के पहले सोमवार को पूजा के लिए सुबह जल्दी जाग गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रिया कहार को छत पर कपड़े सुखाते समय करंट लग गया

Kota News: राजस्थान के कोटा शहर से सावन के पहले सोमवार को एक दुखद घटना सामने आई है. सावन के पहले सोमवार को भगवान शंकर की पूजा के लिए उठी एक गर्भवती महिला की करंट लगने से दुखद मौत हो गई. महिला के पति ने उसे बचाने की कोशिश की और वो भी झुलस गया. परिजनों ने बताया कि महिला प्रिया कहार 8 महीने की गर्भवती थी. कोटा पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया और अब वो इस घटना की जांच कर रही है.

कपड़े सुखाते समय लगा करंट

कोटा पुलिस के एसआई धनराज गुर्जर ने बताया कि प्रिया कहार कोटा के कुन्हाड़ी इलाके की काली बस्ती में रहती थी. प्रिया सोमवार (14 जुलाई) की सुबह पूजा करने के लिए जल्दी जाग गई थी. उसने सुबह स्नान किया और इसके बाद वो अपने घर की छत पर लगे तार पर कपड़े सुखाने गई थी. लेकिन उस तार में करंट आ गया था और वो उसकी चपेट में आ गई. 

Advertisement

पति को भी लगा करंट

परिजनों ने बताया कि करंट लगने के बाद प्रिया चिल्लाई. आवाज सुनकर उसका पति योगेंद्र भागता हुआ उसे बचाने गया. लेकिन प्रिया को हाथ लगाते ही उसे भी करंट लग गया और वो भी झुलस गया. परिजनों ने किसी तरह उसे डंडे से महिला से अलग किया.

Advertisement

परिजन महिला और उसके पति को लेकर कोटा के एमबीएस अस्पताल भागे. वहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. पति को प्राथमिक चिकित्सा के बाद घर वापस भेज दिया गया. महिला की शादी 13 माह पूर्व कैथून से कोटा हुई थी.

Advertisement

पुलिस का कहना है कि शायद यह दुर्घटना एक टीन शेड पर लगे पंखे की वजह से हुई. कपड़ा सुखाने वाला तार इसी शेड से बंधा हुआ था. ऐसा समझा जाता है कि शायद पंखे से शेड में करंट आया जो तार में भी फैल गया.

ये भी पढ़ें-: Pushkar: पुष्कर में खुदाई के दौरान बड़ा हादसा, मिट्टी ढहने से मजदूर दबा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Topics mentioned in this article