Rajasthan News: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी बोर्ड प्रशासन ने शुरू कर दी है. बोर्ड की बैठक में राजस्थान में करीब 6000 से ज्यादा परीक्षा केंद्रो में संवेदन, अती संवेदन और नकल के मामले आने वाले परीक्षा केंद्रो को बदलने की तैयारी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने शुरू कर दी है. वही छात्रों के परीक्षा केंद्र उनके निवास स्थान से नजदीक हो इस पर भी चर्चा की गई. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव कैलाश चंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 2025 बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण का काम किया जा रहा है. आज डूंगरपुर ,बांसवाड़ा, डिग,भरतपुर के जिला शिक्षा अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें कुछ नए फैसले लिए गए.
ऐसे परीक्षा केंद्र होंगे बंद
परीक्षा के दौरान ऐसे कई परीक्षा केंद्र भी जिला शिक्षा अधिकारियों ने चिन्हित किए हैं. जहां परीक्षा के दौरान स्टाफ को रहने की सुविधा नहीं थी. साथ ही ये भी सामने आया है की कई परीक्षा केंद्र पुराने हो चुके हैं. यदि निर्धारित मापदंड के अनुरूप नहीं पाए जाते हैं. या परीक्षार्थियों की ऐसे केंद्रो में संख्या कम हो रही है और कुछ परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र काफी दूरी पर है. ऐसी स्थिति में वह परीक्षा केंद्र चेंज किए जाएंगे.
साथ ही ऐसे परीक्षा केंद्र जहां स्टाफ को रहने योग्य मापदंड पर खरे नहीं उतरते, तो ऐसी स्थिति में वह परीक्षा केंद्र बंद किये जाने का निर्णय लिया गया.
फरवरी के आखिरी सप्ताह में परीक्षा की उम्मीद
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के चीफ कंट्रोलर एक्जाम राजेश निर्माण ने जानकारी देते हुए बताया कि 2025 फरवरी के आखिरी सप्ताह में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन करने को लेकर तैयारियां अभी से शुरू कर दी है. वहीं संबंधित जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ऐसे परीक्षा केंद्र चिन्हित करें जो अभ्यर्थियों के स्कूल से 10 किलोमीटर के दायरे से बाहर हो, ऐसे परीक्षा केंद्र को बदला जाए.
वही जिन परीक्षा केंद्र में पिछली परीक्षा में चीटिंग के मामले सामने आए और ऐसे परीक्षा केंद्र जिसे संवेदन और अति संवेदनशील केंद्र माना जा रहा है उन्हें चेंज करने के निर्देश दिए गए.
ये भी पढ़ें- रविंद्र भाटी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट के बाद, हाइकोर्ट से 20 हजार के मुचलके पर मिली राहत, जानें पूरा मामला