राजस्थान के अंग्रेजी मीडियम सरकारी स्कूलों को बंद करने की तैयारी, कांग्रेस की चेतावनी- ईंट से ईंट बजा देंगे

राजस्थान में सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल बंद होने की खबर सामने आते ही कांग्रेस नेताओं ने इसका विरोध शुरू कर दिया है. अब इस मामले पर कांग्रेस के बड़े नेताओं बयान सामने आया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फाइल फोटो

Rajasthan News: राजस्थान सरकार की ओर से महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूलों को बंद करने की तैयारी की खबरे सामने आने के बाद इस मामले पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया सामने आई है. कांग्रेस ने पहले ही इसका कड़ा विरोध जताया है. इस मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. बता दें कि गहलोत सरकार में कार्यकाल में बने इन स्कूलों की इस रिव्यू के लिए उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा की अध्यक्षता में एक कैबिनेट सब कमेटी गठित की गई है, जिसका कांग्रेस विरोध कर रही है.

डोटासरा ने कहा कि ईंट से ईंट बजा देंगे

राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि 'भाजपा नेताओं को तकलीफ इस बात से है कि कमजोर, शोषित और पीड़ितों के बच्चे अंग्रेजी शिक्षा हासिल करके कहीं इनकी बराबरी न कर लें. भाजपा सरकार द्वारा अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के रूपांतरण की समीक्षा के लिए कमेटी बनाने का निर्णय दर्शाता है कि इनका विजन प्रदेश को पीछे धकेलने और निजी अंग्रेजी स्कूलों को लाभ पहुंचाने का है.

Advertisement

भाजपा सरकार नहीं चाहती कि गरीब-मध्यम वर्ग और अभावग्रस्त तबके के बच्चे अंग्रेजी शिक्षा हासिल करे. जबकि भाजपा नेताओं के बच्चे इंग्लिश मीडियम स्कूलों और विदेशों में पढ़ते हैं.

Advertisement

सरकार द्वारा गठित समीक्षा कमेटी राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित एवं पूर्वाग्रही प्रतीत होती है. चार सदस्यीय कमेटी में न तो कोई शिक्षाविद है और न ही कोई विशेषज्ञ, कमेटी में सिर्फ सरकार के मंत्री हैं. प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार बनी है, शिक्षा मंत्री से लेकर इनके नेता अंग्रेजी माध्यम स्कूलों पर ताला लगाने की तरफदारी कर रहे हैं. 

Advertisement

पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने शिक्षा में क्रांतिकारी निर्णय करते हुए हर वर्ग के बच्चों के लिए महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूल खोले. आज प्रदेश में 3700 से ज्यादा सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में हर वर्ग के लाखों बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं. भाजपा सरकार ने समीक्षा के नाम अगर अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को लेकर कोई भी जनविरोधी निर्णय किया तो ईंट से ईंट बजा देंगे, कांग्रेस पार्टी पूरे प्रदेश में जन आंदोलन करेगी'.

प्रदेश के भविष्य को बर्बाद करने की साजिश: टीकाराम 

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि 'भाजपा सरकार के अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की समीक्षा के लिए कमेटी बनाने के फैसले पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई है. उन्होंने कहा कि यह फैसला प्रदेश के भविष्य को बर्बाद करने की एक साजिश है और गरीब और मध्यम वर्ग के बच्चों को अंग्रेजी शिक्षा से वंचित करने का एक हथकंडा है.

टीकाराम जूली ने कहा है कि भाजपा सरकार की यह कोशिश प्रदेश के भविष्य को पीछे की ओर धकेलने और निजी स्कूलों को फायदा पहुंचाने के लिए है. उन्होंने कहा है कि भाजपा नेताओं के बच्चे महंगे स्कूलों और विदेशों में पढ़ते हैं, लेकिन वे गरीबों के बच्चों को अंग्रेजी शिक्षा देने के खिलाफ हैं.

उन्होंने यह भी कहा है कि सरकार द्वारा बनाई गई समीक्षा कमेटी राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित है और इसमें कोई शिक्षा विशेषज्ञ नहीं है. यह कमेटी पहले से ही अपना एजेंडा तय कर चुकी है और यह प्रदेश के भविष्य के लिए खतरनाक है.

टीकाराम जूली ने चेतावनी दी है कि अगर भाजपा सरकार ने अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के खिलाफ कोई भी जनविरोधी फैसला किया तो कांग्रेस पार्टी पूरे प्रदेश में जन आंदोलन करेगी और भाजपा सरकार को इसका जवाब देगी.'

ये भी पढ़ें- राजस्थान के 3741 अंग्रेजी मीडियम सरकारी स्कूलों को बंद करने की तैयारी! भजनलाल सरकार ने बनाई मंत्रिमंडल कमेटी

Topics mentioned in this article