विज्ञापन

राजस्थान के 3741 अंग्रेजी मीडियम सरकारी स्कूलों को बंद करने की तैयारी! भजनलाल सरकार ने बनाई मंत्रिमंडल कमेटी

बच्चों को अंग्रेजी में पढ़ाई करने में हो रही कठिनाइयों और स्टाफ की कमी को लेकर कई जिलों से शिकायतें आई हैं. सरकार का कहना है कि रिव्यू के बाद ही इन स्कूलों के भविष्य को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा.

राजस्थान के 3741 अंग्रेजी मीडियम सरकारी स्कूलों को बंद करने की तैयारी! भजनलाल सरकार ने बनाई मंत्रिमंडल कमेटी
CM भजनलाल शर्मा

Mahatma Gandhi English Medium School: राजस्थान सरकार ने महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूलों की समीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है. गहलोत सरकार के कार्यकाल में शुरू किए गए 3741 अंग्रेजी मीडियम स्कूलों को या तो बंद किया जा सकता है या अन्य स्कूलों में मर्ज किया जा सकता है. इस समीक्षा के लिए उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा की अध्यक्षता में एक कैबिनेट सब कमेटी गठित की गई है. इस कमेटी में स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर और खाद्य मंत्री सुमित गोदारा को सदस्य बनाया गया है.

यह समिति सभी जिलों के अंग्रेजी मीडियम स्कूलों की स्थिति का आंकलन करेगी और अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपेगी. रिपोर्ट के आधार पर स्कूलों को बंद करने, हिंदी मीडियम में बदलने या मर्ज करने जैसे विकल्पों पर विचार किया जाएगा.  

भाजपा ने जताई थी आपत्ति

भाजपा ने विपक्ष में रहते हुए अंग्रेजी मीडियम स्कूलों की स्थापना पर सवाल उठाए थे. कई स्कूलों को हिंदी मीडियम से अंग्रेजी मीडियम में परिवर्तित कर दिया गया था, जिससे बच्चों और शिक्षकों को पढ़ाई-लिखाई में दिक्कतें हो रही थीं.

रिव्यू के बाद सरकार के पास होंगे ये विकल्प

1. ऐसे स्कूल जिनमें छात्रों की संख्या कम है और पर्याप्त स्टाफ या संसाधन नहीं हैं, उन्हें बंद करना.  
2. कुछ स्कूलों को फिर से हिंदी मीडियम में परिवर्तित करना.  
3. कम छात्रों वाले स्कूलों को अन्य स्कूलों में मर्ज करना.  

ये भी पढ़ें- क्या अजमेर शरीफ दरगाह पर नहीं चढ़ेगी पीएम मोदी की भेजी हुई चादर? विष्णु गुप्ता ने याचिका कर कहा- 'तत्काल लगनी चाहिए रोक'

राजस्थान में युवा किसान 20 हजार की लागत से कमा रहे लाखों का मुनाफा, पढ़ाई के साथ कर रहे बेर की खेती

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close