ख्वाजा गरीब नवाज के 812वें उर्स को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. सोमवार को कलेक्टर भारती दीक्षित ने समस्त महकमों के जिला स्तरीय अधिकारियों को उसके इंतजामों के तहत आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. दरगाह क्षेत्र में झूलते हुए बिजली के तारों को व्यवस्थित करने, सड़क, नालियां को सुधारने, आवारा जानवरों को पकड़ने, सफाई की व्यवस्था करने, जायरीन की सुरक्षा के लिए पुलिस की व्यवस्था, सीसीटीवी, मेडिकल टीम के लिए शिविर लगाने, आवश्यक सूचना के लिए शिविर लगाने आदि कार्यो की समीक्षा की.
सभी व्यवस्थाओं को निगरानी करने का आदेश
इसके अलावा कायड़ विश्राम स्थली में जायरीन के ठहरने, सर्दी से उन्हें बचाने के लिए वाटर और एयर प्रूफ डोम की व्यवस्था करने, खाने पीने और खाना बनाने के लिए गैस चूल्हा और सिलेंडर देने की व्यवस्था करने, बाहर से आने वाले जायरीन की बसों के लिए पार्किंग, विश्राम स्थली में अन्य मूलभूत सुविधाओं के लिए इंतजाम करने, विश्राम स्थली से बस स्टैंड तक रोडवेज बसों की व्यवस्था करने समेत विभिन्न व्यवस्थाओं को समय पर करने के लिए संबंधित महकमों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.
आठ जनवरी को चढ़ेगा उर्स का झंडा
अजमेर के संभागीय आयुक्त र मीना ने बताया कि आज भारत सरकार के अल्पसंख्यक विभाग के एडिशनल सेक्रेटरी केआर मीणा ने भी तमाम जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक लेकर सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि उर्स के दौरान किसी प्रकार की कोई तकलीफ ना हो, ख्वाजा गरीब नवाज का 812वां उर्स जनवरी माह में है. जुलूस के साथ दरगाह गेस्ट हाउस से झंडा निज़ाम गेट होते हुए बुलंद दरवाजा पंहुचेगा.
13 जनवरी को चांद की तारीख है इस दिन जन्नती दरवाजा आम जायरीनों के लिए खोल दिया जाएगा. चांद नही देखने पर अगले दिन से 6 दिन के लिए उर्स की रस्में दरगाह में शुरू होंगी. पहले दिन से ही दरगाह दीवान की सदारत में महफ़िल शुरू होगी. वहीं रात को मजार शरीफ को ग़ुस्ल दिया जाएगा.
रस्म अदाएगी आठ जनवरी को होगी
दरगाह में खादिमों की संस्था अंजुमन सैयद जादगान के उपाध्यक्ष सैयद हसन हाशमी ने कहा कि उर्स के मौके पर देश और दुनिया से बड़ी संख्या में जायरीन ख्वाजा गरीब नवाज की जियारत की हसरत लिए अजमेर आते हैं.
उन्होंने बताया कि आठ जनवरी को झंडे की रस्म अदा की जाएगी. वहीं 12 या 13 जनवरी को चांद दिखने के साथ ही उर्स की शुरुआत होगी. आने वाले उर्स के महीने में जयरीनों की सहूलियत के लिए प्रशासन की ओर से बेहतर इंतजाम किए जाएंगे.
अंजुमन कमेटी के सचिव सैयद सरवर चिश्ती ने कहा कि हर वर्ष की भांति की तरह ही इस वर्ष भी उर्स की तैयारी की जा रही है. प्रशासन के साथ हुई बैठक में सड़क, पानी, बिजली, इंटरनेट, सुरक्षा समेत जयरीन की सहूलियत के लिए किए जा रहे इंतजामों पर चर्चा की गई.
क्यों मनाया जाता है सालाना उर्स
अंजुमन कमेटी के सचिव सैयद सरवर चिश्ती ने कहा कि 812 साल पहले ख्वाजा गरीब नवाज ने पर्दा लिया था. (मृत्यु हुई थी) इस मौके पर तमाम देश-विदेश से आने वाले जागरण उनके कब्र पर फूल चादर केवड़ा चढ़ाते हैं.
यह भी पढ़ें- Ajmer Sharif Dargah: अजमेर शरीफ के पास मोबाइल चोरी के शक में नाबालिग को नंगा कर बेल्ट से पीटा, वायरल हो रहा वीडियो