Delhi News: भारतीय राजनीति में एक अहम मोड़ उस समय आया जब मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा मंजूर कर लिया. गृह मंत्रालय को भेजी गई मंजूरी के बाद अब बस गजट नोटिफिकेशन जारी होने की औपचारिकता शेष है. धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए पद छोड़ने की बात कही थी, लेकिन राजनीतिक गलियारों में इसे एक बड़े घटनाक्रम के रूप में देखा जा रहा है.
मानसून सत्र के पहले दिन इस्तीफा
राज्यसभा को भी गृह मंत्रालय की अधिसूचना के जरिए इस इस्तीफे की जानकारी दे दी गई है. उल्लेखनीय है कि धनखड़ का इस्तीफा संसद के मानसून सत्र के पहले ही दिन सामने आया. राष्ट्रपति को भेजे अपने त्यागपत्र में उन्होंने लिखा, 'स्वास्थ्य देखभाल को प्राथमिकता देने और चिकित्सीय सलाह का पालन करने के लिए, मैं तत्काल प्रभाव से उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे रहा हूं.'
2027 में पूरा होना था कार्यकाल
धनखड़ (74) ने अगस्त 2022 में उपराष्ट्रपति का पदभार संभाला था और उनका कार्यकाल 2027 तक था. लेकिन हाल के महीनों में उनकी तबीयत लगातार चिंता का विषय रही. मार्च में एम्स में भर्ती होने के बाद हाल ही में उनकी एंजियोप्लास्टी भी हुई थी.
प्रधानमंत्री मोदी ने किया ट्वीट
राष्ट्रपति मुर्मू की मंजूरी के साथ ही अब नए उपराष्ट्रपति की तलाश औपचारिक रूप से शुरू हो चुकी है. यह तय है कि इस पद के लिए अगले कुछ दिनों में राजनीतिक सरगर्मियां तेज होंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक्स पर पोस्ट करते हुए धनखड़ को देश सेवा के लिए धन्यवाद दिया और उनके स्वस्थ भविष्य की कामना की. उन्होंने लिखा, 'जगदीप धनखड़ को भारत के उपराष्ट्रपति सहित कई भूमिकाओं में देश की सेवा करने का अवसर मिला है. मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं.'
ये भी पढ़ें:- 'किसान के बेटे को यूज एंड थ्रो कर रही भाजपा', जगदीप धनखड़ के इस्तीफा पर बोले गोविंद सिंह डोटासरा