विज्ञापन

Jagdeep Dhankhar Resigns: 'किसान के बेटे को यूज एंड थ्रो कर रही भाजपा', जगदीप धनखड़ के इस्तीफा पर बोले गोविंद सिंह डोटासरा

गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, 'उपराष्ट्रपति का स्वास्थ्य खराब है या वह अपना विवेक इस्तेमाल करने लगे हैं, जिसके चलते किसी दूसरे का स्वास्थ्य बिगड़ रहा है? यह सब बातें जल्द ही सामने आएगी.'

Jagdeep Dhankhar Resigns: 'किसान के बेटे को यूज एंड थ्रो कर रही भाजपा', जगदीप धनखड़ के इस्तीफा पर बोले गोविंद सिंह डोटासरा
गोविंद सिंह डोटासरा का कहना है कि उपराष्ट्रपति का इस्तीफा कोई AIIMS का बुलेटिन नहीं जो जगदीप धनखड़ एक दिन भी कुर्सी पर नहीं बैठ पाएंगे. (फाइल फोटो)

Rajasthan News: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे (Jagdeep Dhankar Resigns) पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) ने बड़ा बयान दिया है. मंगलवार सुबह सीकर (Sikar) में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'उपराष्ट्रपति दिनभर राज्यसभा की कार्यवाही संभालते रहे, सार्वजनिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेते रहे, ऐसे में यह कहना कि वह अस्वस्थ हैं, सवालों के घेरे में है. यह AIIMS का बुलेटिन नहीं है. एक दिन में कोई इतना अस्वस्थ नहीं हो जाता कि पद छोड़ दे? इस्तीफे का कारण स्वास्थ्य नहीं हो सकता. इसके पीछे कुछ और ही कारण हैं जो जल्द ही सामने आएंगे.'

'सच बोलने की हिम्मत नागवार गुजरी'

डोटासरा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, 'देश में नई भाजपा बन रही है जो देश के लिए खतरा है. भाजपा में जिस किसी ने भी अपने विवेक का इस्तेमाल किया या विपक्ष को सम्मान दिया, उसे अंजाम भुगतना पड़ा है. धनखड़ साहब ने जो सच बोलने की हिम्मत दिखाई, वही भाजपा को नागवार गुजरी. धनखड़ ने कहा था- विपक्ष दुश्मन नहीं होता, उसे सहजता से लेना चाहिए. यहीं से भाजपा में हलचल शुरू हुई. धनखड़ साहब ने जो बोला, वह भाजपा के घमंड को चुनौती दे रहा था और भाजपा ऐसे लोगों को बर्दाश्त नहीं करती जो संविधान, लोकतंत्र और विवेक की बात करें.'

'दर्द को शालीनता के साथ लिखा'

डोटासरा ने आगे कहा, 'जगदीप धनखड़ ने अपने दर्द को बड़ी ही शालीनता के साथ लिखा था. उपराष्ट्रपति की लाइन "विपक्ष दुश्मन नहीं होता है" पूरे देश को सोचने पर मजबूर करती है. धनखड़ साहब की यह लाइन उनकी अंतरात्मा से निकली थी, जिसने कहीं ना कहीं, किसी न किसी को बेचैन कर दिया. अब वही बेचैनी उपराष्ट्रपति के इस्तीफे के रूप में सामने आई.'

'यूथ एंड थ्रो की राजनीति'

डोटासरा ने कहा, 'किसान और किसान के बेटे, जो भाजपा में संघर्ष कर रहे हैं, उनका भाजपा में कोई स्थान नहीं है. भाजपा केवल यूज एंड थ्रो का काम कर रही है, जो किसी के लिए ठीक नहीं है. भाजपा में जिस-जिस ने अपने विवेक का इस्तेमाल किया है, या विपक्ष को सम्मान दिया है, संविधान का सम्मान किया है, उसका हश्र यही हुआ है. देश में नई बीजेपी बन रही है. हम दो हमारे दो इसके अलावा कोई नहीं. भाजपा में चला इस तरह का एक नया ट्रेंड देश के लिए खतरा है.'

ये भी पढ़ें:- उपराष्ट्रपति धनखड़ का इस्तीफा: किठाना गांव में पसरा सन्नाटा, तीन हफ्ते पहले ही पत्नी ने जताई थी चिंता

यह VIDEO भी देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close