बांसवाड़ा जिले के भीमपुर गांव में स्थित आइसीआइसीआई बैंक (ICICI Bank) की शाखा में डेढ़ करोड़ रुपए का एक बड़ा घपला सामने आया है. जहां गोल्ड लोन के लिए जमा किए गए आभूषण गायब हैं. इसके साथ ही कुछ नकली और मिलावटी सोने के बदले गोल्ड लोन देने का मामला भी सामने आया है. इतना ही नहीं, बैंक में जमा 29 लोगों के लाखों रुपये भी गायब हैं. यह घोटाला बैंक द्वारा हाल ही में कराए गए ऑडिट के बाद उजागर हुआ, जिसके बाद तत्कालीन शाखा प्रबंधक के खिलाफ लोहारिया थाने में प्रकरण दर्ज कराया गया है.
नकली आभूषणों के बदले लाखों का लोन
बैंक के उप प्रबंधक संजय कलाल ने पूर्व शाखा प्रबंधक उत्कृष्ट श्रीवास्तव के खिलाफ रिपोर्ट दी है कि 9 अगस्त 2014 से 13 अप्रैल 2023 के बीच भीमपुर बैंक में एक करोड़ 47 लाख 69 हजार रुपए का गबन और धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
फर्जी तरीकों से हड़पे ग्राहकों का रुपए
इसके साथ ही कुछ ग्राहक ऐसे भी सामने आए जिनके डेबिट कार्ड के आधार पर फर्जी तरीके से 4 लाख 18 हजार रुपए की नकदी निकासी की गई है. तत्कालीन बैंक प्रबंधक उत्कर्ष श्रीवास्तव के खिलाफ 29 ग्राहकों ने आरोप लगाया है कि उन्होंने प्रबंधक को जमा करने के लिए राशि दी थी, लेकिन उन्होंने राशि जमा नहीं कराई और वह पैसा उन्होंने हड़प लिया. ऑडिट में हुए इस खुलासे के बाद जहां ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं बैंक के अधिकारी भी अचंभित हैं कि एक छोटे से गांव की बैंक शाखा में इतना बड़ा घोटाला हो गया और किसी को कानों-कान भी भनक नहीं लगी.
यह भी पढ़ें: साइबर फ्रॉड के मेवाती गैंग का खुलासा, हजार से ज्यादा शिकायत; ठगी के पैसे से बनाए आलीशान मकान