प्रोग्रामर प्रतियोगी परीक्षा-2024: सफल अभ्यर्थियों के लिए RPSC ने जारी किए दिशा-निर्देश; 17 फरवरी लास्ट डेट

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने प्रोग्रामर प्रतियोगी परीक्षा 2024 के सफल अभ्यर्थियों के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इन निर्देशों में ऑनलाइन आवेदन भरने, दस्तावेजों की सत्यापन प्रक्रिया और आगे की कार्यवाही के लिए समय-सारणी दी गई है और अभ्यर्थियों को निर्देशित किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
RPSC कार्यालय अजमेर.

Programmer Competitive Exam-2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा प्रोग्रामर प्रतियोगी परीक्षा -2024 के अंतर्गत विचारित सूची में सफल अभ्यर्थियों हेतु विस्तृत ऑनलाइन आवेदन भरने और दस्तावेज सत्यापन के संबंध में विशेष दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है. आयोग सचिव रामनिवास ने बताया कि प्रोग्रामर प्रतियोगी परीक्षा-2024 के तहत दिनांक 1 फरवरी 2025 को घोषित विचारित सूची में सफल अभ्यर्थियों को निम्नांकित दिशा-निर्देशों की पालना आवश्यक रूप से सुनिश्चित करनी होगी.

17 फरवरी तक भर दें फॉर्म

विचारित सूची में अस्थाई रुप से सम्मिलित किए गए सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे अपने एसएसओ आईडी के माध्यम से रिक्रूटमेंट पोर्टल पर माय रिक्रूटमेंट-डीटेल्ड फॉर्म कम स्क्रुटनी-अप्लाई नाउ का चयन कर अपना विस्तृत आवेदन पत्र ऑनलाईन भरें.

ऑनलाईन विस्तृत आवेदन-पत्र भरने हेतु आयोग द्वारा दिनांक 11 फरवरी 2025 से दिनांक 17 फरवरी 2025 (रात्रि 11:59) तक लिंक खोला जायेगा. इस क्रम में यह भी सूचित किया जाता है कि विस्तृत आवेदन-पत्र और दस्तावेजों की जांच संबंधित विभाग (सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग) द्वारा ही की जायेगी. 

Advertisement

आवेदन की 2 प्रिन्ट कॉपी रखे खुद के पास

साथ ही ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने और सबमिट करने के उपरांत प्रिन्ट ऑप्शन पर जाकर सम्पूर्ण विस्तृत आवेदन पत्र को 02 प्रतियों में प्रिन्ट कर अपने पास संभाल कर रखें और सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की सूचना के अनुसार निर्धारित दिनांक, समय व स्थान पर विस्तृत आवेदन-पत्र (दो प्रतियों में) मय समस्त मूल दस्तावेजों व स्वयं सत्यापित प्रतियों सहित उपस्थित होवें. 

Advertisement

दस्तावेजों का सत्यापन कर परिणाम होगा जारी

इस हेतु संबंधित विभाग द्वारा ही उचित माध्यम से अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन हेतु सूचित कराने की कार्यवाही सम्पादित की जायेगी और राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा अलग से कोई सूचना अभ्यर्थियों को प्रेषित नहीं की जायेगी. विभाग द्वारा दस्तावेज सत्यापन हेतु निर्धारित तिथि को उपस्थित नहीं होने पर अभ्यर्थी को अपात्र मानते हुए परिणाम में विचारित नहीं किया जायेगा.

Advertisement

वहीं संबंधित विभाग से दस्तावेज जांच/सत्यापन उपरांत, पात्र अभ्यर्थियों की सूची विभाग द्वारा आयोग को भेजी जायेगी, जिसके उपरांत आयोग द्वारा परिणाम जारी कर चयनित अभ्यर्थियों के नाम नियुक्ति हेतु संबंधित विभाग को अभिस्तावित किये जायेंगे.

यह भी पढ़ें- राजस्थान बोर्ड ने बदल दी 10वीं-12वीं परीक्षा की तारीखें, यहां चेक करें नई डेट्स