राजस्थान के इस मॉल में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, पुलिस छापेमारी में पंजाब-मुंबई की 5 लड़की, 3 लड़के गिरफ्तार

राजस्थान के चूरू में पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर देह व्यापार का भांडा फोड़ किया है. जो स्पा सेंटर की आड़ में बाहर से युवतियों को लाकर करवाया जा रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: राजस्थान के चुरू जिले में एक स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का खेल चल रहा था. इस देह व्यापार का भांडा फोड़ चूरू पुलिस ने की है. इसके लिए प्रदेश में बने कालिका टीम और जिले के कोतवाली थाना पुलिस की संयुक्त टीम की कार्रवाई की गई. जिसमें 8 लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. इसमें 5 युवतियां और 3 पुरुषों को पकड़ा गया है. वहीं अब गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है.

यह पूरी कार्रवाई शहर के जीके मॉल में एडिशनल एसपी डॉ कृष्णा सामरिया के निर्देशन मे हुई. जहां स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा चल रहा था.

बाहर से बुलवाई गई थी युवतियां

एसपी डॉ कृष्णा सामरिया ने बताया कि  सूचना मिली थी कि जीके मॉल मे रॉयल रिलेक्स स्पा सेंटर की आड़ मे बाहर से लड़कियां बुलवाकर यहां उनसे देह व्यापार करवाया जा रहा था.  एसपी डॉ कृष्णा सामरिया ने बताया कि अनैतिक देह व्यापार की शिकायतें मिल रही थी. उसी के आधार पर टीम पिछले कई दिनों से यहां नज़र बनाई हुई थी. वहीं मंगलवार को टीम ने यहां  जांच के लिए कालिका पेट्रोलिंग टीम ने एक बोगस ग्राहक भेजा तो मिली शिकायत सही पाई गई. इसके बाद यहां पर छापेमारी की गई. 

राजस्थान समेत पंजाब और मुंबई से आई थी युवतियां

पकड़ी गई युवतियों में से तीन पंजाब, एक मुंबई और एक हनुमानगढ़ की रहने वाली हैं. अन्य गिरफ्तार आरोपियों में रतनगढ़ निवासी सुमित जांगिड़ और चूरू निवासी आमीन शामिल हैं. प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि संचालक सतार खान युवतियों को पैसे देकर बाहर से लाता था और स्पा सेंटर में देह व्यापार करवाता था. यह कार्रवाई पीटा एक्ट के तहत की गई है और पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है. एएसपी सामरिया ने कहा कि भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः Asaram Bail: आसाराम को राजस्थान हाई कोर्ट से मिली 75 दिन की अंतरिम जमानत, पहले सुप्रीम कोर्ट ने दी थी मंजूरी

Topics mentioned in this article