104 जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस कर्मचारियों का आंदोलन और होगा तेज, बैठक में हुआ फैसला

2020 से 2025 तक 104 जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस का संचालन करने वाली मॉडर्न इमरजेंसी सर्विसेज कंपनी ने एंबुलेंस सेवा में कार्यरत 1200 एंबुलेंस कर्मचारियों का सितंबर ,अक्टूबर, नवंबर 3 महीने का वेतन नहीं दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस कर्मचारियों का आंदोलन

Rajasthan Janani Express Ambulance: राजस्थान की 104 जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस कर्मचारियों की बैठक 12 जनवरी को जयपुर में की गई. इस बैठक में फैसला किया गया है कि एंबुलेंस संचालकों का आंदोलन अब आगे भी जारी रहेगा. इसके लिए अब 13 जनवरी से तेज आंदोलन किया जाएगा. राजस्थान एंबुलेंस कर्मचारी यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि प्रदेश में 104 जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस सेवा को वर्तमान में संचालन कर रही कंपनी मॉडर्न इमरजेंसी सर्विसेज का 10 दिसंबर 2025 को स्टेट टेंडर समाप्त हो गया है. 

इसके साथ ही चिकित्सा विभाग के आला अधिकारियों की लापरवाही के कारण समय पर टेंडर नहीं करने के कारण सरकार ने 10 दिसंबर से 104 जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस सेवा बंद कर दी गई है. इस एंबुलेंस सेवा में कार्यरत 1200 एंबुलेंस कर्मचारी अब बेरोजगार हो गए.

एंबुलेंस कर्मचारियों के परिवार का बुरा हाल

शेखावत ने बताया कि 2020 से 2025 तक 104 जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस का संचालन करने वाली मॉडर्न इमरजेंसी सर्विसेज कंपनी ने एंबुलेंस सेवा में कार्यरत 1200 एंबुलेंस कर्मचारियों का सितंबर ,अक्टूबर, नवंबर 3 महीने का वेतन नहीं दिया. जो करीब 4 करोड़ 58 लाख 28 हजार रुपए बनते हैं. 3 महीने से वेतन नहीं मिलने के कारण इस एंबुलेंस सेवा के कर्मचारियों का परिवार पालना मुश्किल हो गया है. वह कर्ज में डूब रहे है और सरकार के द्वारा 104 जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस वाहनों को बंद करने के कारण 1200  एंबुलेंस कर्मचारी बेरोजगार हों गए.

बैठक में बनी आंदोलन की रणनीति

शेखावत ने बताया कि इन सभी मुद्दों को लेकर प्रदेशाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में आज 12 जनवरी 2025 को 1 से 4 बजे तक सांगा मैरिज पैलेस,रावणगेट झोटवाड़ा जयपुर में प्रदेश के सभी 104 जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस सेवा के कर्मचारियों की बैठक हुई.  जिसमें इन सभी मुद्दों को लेकर आंदोलन की रणनीति बनाई गई. इसके तहत सबसे पहले कल (13 जनवरी) सुबह 11 बजे भूतपूर्व एंबुलेंस संचालक कंपनी मॉडर्न इमरजेंसी सर्विसेज कंपनी से बकाया वेतन निकालने के लिए इस का कंपनी के ऑफिस 4th फ्लोर जयपुर सेंटर बी टू बायपास का घेराव करेंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः आर्मी-डे परेड को लेकर जयपुर में बदलेगी ट्रैफिक व्यवस्था, घर से निकलने से पहले जरूर चेक कर लें