Rajasthan News: राजस्थान में जयपुर के ग्रामीण क्षेत्र में रेनवाल कस्बे से एक बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां एक निजी स्कूल के संचालक ने शिक्षा जैसे पवित्र जगह को बदनाम करने की कोशिश की. इस घटना ने पूरे इलाके में हलचल मचा दी है. स्थानीय लोग इतने नाराज हैं कि उन्होंने एकजुट होकर विरोध जताया.
मंदिर परिसर में सर्व समाज की बैठक
इस मामले को लेकर कल्लू वाली माता मंदिर के परिसर में एक बड़ी बैठक हुई. बैठक की कमान भगीरथमल नेहरा के हाथों में थी. यहां हिंदू समाज के हर तबके के लोग जुटे. किसान मजदूर से लेकर व्यापारी और बुजुर्ग सभी ने हिस्सा लिया. माहौल इतना गर्म था कि हर कोई अपनी बात रखने को बेताब था.
लिव-इन रिलेशनशिप कानून पर जोरदार विरोध
बैठक में मुख्य मुद्दा लिव-इन रिलेशनशिप कानून बना. सभी ने एक स्वर में इसका विरोध किया. लोगों का कहना था कि यह कानून हमारी भारतीय संस्कृति को बर्बाद कर देगा. सामाजिक मूल्यों को ठेस पहुंचाएगा.
वक्ताओं ने जोर देकर कहा कि ऐसे कानून से परिवार की नींव हिल जाएगी. बच्चों का भविष्य खतरे में पड़ जाएगा. बैठक में आगे की लड़ाई के लिए ठोस योजना बनाई गई. हर कोई बोला कि संस्कृति बचानी है तो मिलकर लड़ना पड़ेगा.
एकजुटता का संकल्प और समिति का गठन
सर्व समाज के लोगों ने भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिए हुंकार भरी. उन्होंने एक समिति बनाई जो हिंदू सर्व समाज की होगी. इस समिति का काम होगा आगे की रणनीति तैयार करना. अगली बैठक 28 दिसंबर को तय की गई है. जहां और भी लोग जुड़ेंगे और विरोध को तेज किया जाएगा.
स्थानीय लोगों की प्रतिक्रियाएं
मुकेश शर्मा ने लाल कोट पहनकर कहा कि यह कानून हमारी जड़ों पर हमला है. अशोक असावा ब्राउन चेक कोट में बोले कि परिवार टूटेंगे तो समाज कैसे बचेगा. धनश्याम कुमावत काली हाफ जैकेट में चेतावनी दी कि संस्कृति की रक्षा के लिए सड़क पर उतरना पड़ेगा. दौलत सिंह खंगारोत टोपी लगाकर बोले कि हम सब मिलकर इस कानून को रोकेंगे.
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: केमिकल से बन रह था घी, सालासर में नकली घी फैक्ट्री का भंडाफोड़, 7500 लीटर मिलावटी घी जब्त