राजस्थान में ग्राम पंचायत स्तर पर खुलेंगी पब्लिक लाइब्रेरी, कम्प्यूटर समेत होंगी कई सुविधाएं

योजना के पहले चरण में भरतपुर और जोधपुर जिलें मे 50-50 सार्वजनिक ग्राम पंचायत पुस्तकालय खोले जाने हैं, जो ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सरकारी भवन में शुरू होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: राजस्थान में शिक्षा विभाग के शासन सचिव कृष्ण कुणाल की अध्यक्षता में शिक्षा संकुल में शनिवार को आयोजित राज्य पुस्तकालय समिति की बैठक हुई. इस बैठक में प्रदेश में सार्वजनिक पुस्तकालयों के विकास और सुदृढीकरण के लिए राजा राममोहन राय पुस्तकालय प्रतिष्ठान, कोलकाता द्वारा दी जा रही सहायता के अन्तर्गत प्रदेश में अब ग्राम पंचायत स्तर पर भी सार्वजनिक पुस्तकालय शुरू किए जाने का अहम निर्णय लिया गया है. इस योजना के पहले चरण में भरतपुर और जोधपुर जिलें मे 50-50 सार्वजनिक ग्राम पंचायत पुस्तकालय खोले जाने हैं, जो ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सरकारी भवन में शुरू होंगे.

कैरियर निर्देशन का साहित्य भी मिलेगा

इनमें 20 विद्यार्थियों के बैठने के लिए कम्प्यूटर व चरित्र निर्माण और कैरियर निर्देशन का साहित्य उपलब्ध करवाया जाएगा. बैठक में शामिल राजा राममोहन राय पुस्तकालय प्रतिष्ठान के महानिदेशक डॉ. अजय प्रताप सिंह ने कहा कि ग्राम पंचायत पुस्तकालयों का विस्तार कर अगले चरण में राजस्थान के सभी जिलों की ग्राम पंचायत स्तर तक इन्हें खोलने की योजना बनाई जायेगी. 

Advertisement

3.42 करोड़ रुपए की सहायता को मंजूरी

बैठक में वर्ष 2024-25 हेतु सार्वजनिक पुस्तकालयों के भवन निर्माण, विस्तार, सौलर प्लांट, फर्नीचर एवं राज्य व मण्डल स्तरीय सेमीनारों पर प्रतिष्ठान की योजनान्तर्गत आर्थिक सहायता पर भी चर्चा हुई. इसके तहत प्रतिष्ठान द्वारा राज्य को कुल 3.42 करोड़ रुपए की सहायता स्वीकृत की गई जिसमें राज्याशं के रूप में 137 लाख रुपए राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के पिता के अंतिम संस्कार में पहुंचे CM भजनलाल, 90 वर्ष की आयु में आज हुआ था निधन

Advertisement

Rajasthan: JJM में पूरे गांव को पानी का कनेक्शन न मिलने पर भड़के मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, चीफ इंजीनियर को लगाई फटकार