
Rajasthan News: राजस्थान के अलवर से सांसद और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के पिता कदम सिंह का शनिवार को निधन हो गया. वह 90 वर्ष के थे. केंद्रीय मंत्री ने सोशल मीडिया पर अपने पिता के निधन के बारे में जानकारी दी. इसके बाद शाम को भूपेंद्र यादव के पिता का गुरुग्राम के जमालपुर गांव में अंतिम संस्कार किया गया. अंत्येष्टि कार्यक्रम में प्रदेश सहित अलवर जिले से बड़ी संख्या में नेता व भाजपा कार्यकर्ता पहुंचे. इस राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा भी गुरुग्राम के जमालपुर गांव पहुंचकर भूपेंद्र यादव के पिता की अन्त्येष्टि में श्रद्धांजलि दी.
सीएम भजनलाल शर्मा के अलावा अलवर से विधायक और प्रदेश में वन मंत्री संजय शर्मा, विधायक बालक नाथ समेत अन्य नेता भी श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे. बता दें कि भूपेंद्र यादव के 90 वर्षीय पिता कदम सिंह की एक दिन पहले अचानक तबीयत खराब हुई हो गई.
उन्हें सांस लेने में दिक्कत थी, जिसके बाद गुरुग्राम के अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया था, जहां पर शनिवार की सुबह भूपेंद्र यादव के पिता निधन हो गया. इसके बाद शनिवार शाम को गुरुग्राम के जमालपुर में भूपेंद्र यादव के पिता अंतिम संस्कार किया गया.
माननीय केंद्रीय मंत्री श्री भूपेंद्र यादव के पूज्य पिताजी श्री कदम सिंह जी के देवलोकगमन के उपरांत गुरुग्राम स्थित ग्राम जमालपुर में उनके निज निवास पर अंत्येष्टि संस्कार में पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) March 15, 2025
प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने परम धाम… pic.twitter.com/4GFKrXIKSM
राजस्थान के सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भूपेंद्र यादव के पिता के अंतिम संस्कार की तस्वीरें भी शेयर कीं. इससे पहले एक अन्य पोस्ट में सीएम ने लिखा कि केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के पूज्य पिताजी कदम सिंह जी का निधन का समाचार अत्यंत दु:खद है. मंत्री के पिता रेलवे अधीक्षक पद पर लंबे समय अजमेर रहे. जिसके चलते परिवार सदस्य भी अजमेर रहे.
यह भी पढ़ें- पुलिसकर्मियों के होली मनाने के बहिष्कार पर मंत्री जोगाराम पटेल की प्रतिक्रिया, अशोक गहलोत पर भी साधा निशाना