Rajasthan Politics: पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया बुधवार (25 दिसंबर) को उदयपुर पहुंचे. सुंदरसिंह भंडारी चैरिटेबल ट्रस्ट ने प्रतिभाओं को सम्मानित किया. इस दौरान राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने कुछ ऐसा कहा कि पूरा सभागार ठहाके लगाकर हंसने लगा. उन्होंने कहा, "मैं लट्ठमार बोलता हूं, कई बार एमपी लपेटे में आ जाते हैं. उदयपुर संसद मन्नालाल रावत की तरफ देखते हुए कहा कि इनको लगता है कि मैं तो एमपी हूं, होगा यार एमपी, कार्यकर्ता तो है ना." इसके बाद सांसद मन्नालाल ने हाथ जोड़कर कटारिया का अभिवादन किया.
छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया
देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर बुधवार (25 दिसंबर) को उदयपुर में विभिन्न कार्यक्रम हुए. उदयपुर के नगर निगम सुखाडिया रंगमंच पर सुंदर सिंह भंडारी चैरिटेबल ट्रस्ट ने सरकारी स्कूल के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह किया गया. कार्यक्रम में पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और टीएडी मंत्री बाबूलाल खराड़ी सहित कई लोग उपस्थिति थे. समारोह में कक्षा 10वीं और 12वीं के 460 बच्चों के साथ 30 संस्थान प्रधानों को सम्मानित किया गया.
अटल बिहारी को सुनने के लिए लोग पेड़ की टहनी पर बैठे थे
गुलाबचंद कटारिया ने कहा, "वाजपेयी के कारण मैं 1620 वोटों से जीता था. उयदपुर में वाजपेयी की अचानक सभा हो गई, तब मेरे पास कुछ नहीं था. उदयपुर के गुलाब बाग में एक मंच बनाया, वो रतलाम से आए थे. नेता अव्यवस्था देखकर नाराज हो जाते हैं. मैनें पहली बार देखा कि वाजपेयी को सुनने के लिए लोग पेड़ की टहनी पर बैठे थे. जनता उनकी ओर आकर्षित थी. कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया.
यह भी पढ़ें: सड़क सुरक्षा को लेकर एक्शन मोड में सीएम भजनलाल, आज NHAI अधिकारियों संग करेंगे बड़ी बैठक