उदयपुर में पाकिस्तान पर बरसे पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया, कहा- पंजाब भी लेना चाहता था पाई-पाई का हिसाब

Rajasthan News: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ें तनाव और संघर्ष विराम को लेकर पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि पहलगाम पर हुए आतंकी हमले के बाद देश में काफी गुस्सा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Punjab Governor Gulab Chand Kataria

Udaipur News: पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया आज (13 मई) उदयपुर दौरे पर रहे. वे यहां सर्किट हाउस में रुके और जनसुनवाई की. इसके बाद उन्होंने प्रेस वार्ता कि जिसमें उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ें तनाव और संघर्ष विराम को लेकर विस्तार से बाचतीच की.

सीमा पर होने के कारण पंजाब होता है सबसे ज्यादा प्रभावित

 उन्होंने कहा कि पंजाब पाकिस्तान की सीमा से काफी नजदीक है. कई जगहों पर यहां और वहां की जनता एक-दूसरे से बात करते रहते हैं. जब भी कोई युद्ध या युद्ध जैसी हलचल होती है तो सीमा पर होने के कारण यह राज्य सबसे ज्यादा प्रभावित होता है. यहां करीब 533 किलोमीटर की सीमा है.

सेना को पंजाब के लोगों का पूरा समर्थन मिला

बीएसएफ हो या राज्य पुलिस, सबको पंजाब के लोगों का सहयोग मिलता है. इस कारण सीमावर्ती इलाकों को ज्यादा खाली करने की जरूरत नहीं पड़ी. कई लोग तो यहां तक ​​अड़े रहे कि चाहे कुछ भी हो जाए, वे सेना के साथ ही रहेंगे.

Advertisement

 पंजाब भी पाकिस्तान से चाहता था पाई - पाई का हिसाब

उन्होंने आगे कहा कि पहलगाम पर हुए आतंकी हमले के बाद देश में काफी गुस्सा था. हर कोई पाकिस्तान से पाई-पाई लेना चाहता था.  पंजाब भी उनमें से एक था. ऐसे में भारत की तरफ से जवाबी कार्रवाई करते हुए भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान को कड़ा जवाब दिया.

Advertisement

भारतीय सेना ने पाकिस्तान को दिया मुंहतोड़ जवाब

उन्होंने भारतीय सेना की तारीफ करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान से पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में कई ड्रोन आए थे, जिन्हें भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए पूरी तरह से नष्ट कर दिया था. उनमें से कुछ ड्रोन कुछ इलाकों में गिरे थे, लेकिन किसी की जान नहीं गई थी. इस बार जिस तरह से जवाबी कार्रवाई में थल सेना के साथ-साथ वायुसेना ने भी की, उससे देश के लोगों को मनोबल मिला है,कि हम पूरी तरह से हमारी भारतीय सेना के द्वारा सुरक्षित हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: PM Modi Live: भारत की ओर नजर उठाने वालों का महाविनाश होगा: PM मोदी